दूनी
हरि शंकर माली
ग्राम पंचायत की ओर से तीन वर्ष पहले दूनी सागर किनारे बनाया गया नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र उद्घाटन के चक्कर में जर्जर हो रहा है। भवन के चारों ओर गंदगी के ढेर लगने लगे हैं। कार्यकारी एजेन्सी ग्राम पंचायत ने मनरेगा सत्र 2015-16 में आईसीडीएस योजना के तहत 5 लाख 46 हजार की लागत से आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कराया था।
कई माह गुजर जाने के बाद भी भवन का उद्घाटन नहीं कराए जाने से ये कार्य में नहीं लिया जा रहा है। ऐसे में भवन के चारों ओर कटीली झांडिय़ां व बबूल उग आए है। आस-पास के लोगों ने यहां रेवडिय़ा डाल अतिक्रमण भी कर लिया। वही चारों ओर फैली गंदगी के चलते मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों व ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
ग्रामीण बाबू लाल माली ,हँसराज तिवाड़ी ने बताया कि निर्मित नवीन भवन गर्भवती महिलाओं व मासूमों की शुरुआती शिक्षा की दृष्टि से उपयुक्त नहीं है। पंचायत प्रशासन ने जल्दबाजी में उक्त जगह निर्माण करा दिया। इधर, उपसरपंच जसवंतसिंह शेखावत ने बताया कि नवीन भवन के पास से अतिक्रमण हटाने व सफाई कराकर उद्घाटन कराने का पंचायत बैठक में प्रस्ताव लिया जाएगा।
सम्बन्धित विभाग को सौंपेंगे
नवीन आंगनबाड़ी भवन को महिला-बाल विकास विभाग को सौंप उद्घाटन कराया जाएगा।
सचिव ग्राम पंचायत, दूनी