Jodhpur News – नागरिकता संशोधन कानून(CAA) के समर्थन में शुक्रवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) जोधपुर में आदर्श विद्या मंदिर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे बॉर्डर क्षेत्र में रहने वाले शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए सीएए को जरूरी बताएंगे और प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधेंगे। जनसभा की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया एक दिन पहले ही पहुंच गए और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(CM Ashok Gehlot) शुक्रवार को राजकीय वायुयान से सुबह 10 बजे जोधपुर पहुंचेंगे। वे दोपहर 12 बजे कमला नेहरू महिला महाविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद एक बजे मारवाड़ राजपूत सभा भवन में नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह में शिरकत करेंगे और 3 बजे श्री ओसवाल महिला छात्रावास का शिलान्यास, शाम 5 बजे 30वां पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव और सायं 6.30 बजे रातानाड़ा में म्यूजिकल फ ाउंटेन एवं सौन्दर्यकरण विकास कार्यों के लोकार्पण में शामिल होंगे।