Alwar news । अलवर के वैशाली नगर में मृत पाए गए हैडकांस्टेबल राजपाल की मौत के मामले में पुलिस चार दिन की गहन जांच के बाद आखिर निष्कर्ष पर पहुंच ही गई है। जांच में पाया कि राजपाल की हत्या उसके साथियों ने ही गला दबाकर की है। 11 दिसम्बर की सुबह अम्बेडकर नगर क्षेत्र में वैशाली नगर (बेलाका रोड़ पर) में सड़क पर लक्ष्मणगढ़ थाने में कार्यरत्त हैडकांस्टेबल राजपाल की लाश पड़ी मिली थी। शव को देखने के बाद पुलिस अधिकारियों ने उसकी हत्या की आशंका जताई थी। घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों एवं घटना से जुड़े तथ्यों की गहनता से छानबिन के बाद पुलिस इस घटना के रहस्य तक पहुंच गई।
दोस्तों ने ही बहस के बाद शराब पिलाकर गला घोंट कर की हैडकांस्टेबल की हत्या

अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि हैडकांस्टेबल राजपाल की हत्या जुबली बास निवासी भरतलाल सैनी व नारनौल हरियाणा निवासी हाल जुबली बास में रह रहे रविंद्र उर्फ रवि सैनी ने की है।
पुलिस के अनुसार अग्रसेन पुलिया के नीचे भरतलाल का सैनेट्री के सामान का गोदाम स्थित है। इस गोदाम पर ही भरतलाल व उसका नोकर रवि सैनी तथा हैडकांस्टेबल राजपाल तीनों अक्सर शराब पार्टी करते थे। राजपाल 6 दिसम्बर से अवकाश पर था। तब से ही 9 दिसम्बर तक ये तीनों व्यक्ति गोदाम पर शराब पार्टी करते रहे। 8 दिसम्बर को शराब के पैसो पर तीनों में कहासुनी हो गई। जिस पर भरतलाल व रवि ने राजपाल की हत्या की योजना बनाई। 9 दिसम्बर को राजपाल, रवि व भरतलाल ने दिनभर शराब पी। इस बीच राजपाल को दोनों ने अधिक शराब पिलाई और मौका पाकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी।
घटना के बाद दोनों शव को गोदाम में बंद कर घर चले गए। 11 दिसम्बर की सुबह 4 बजे दोनों वापस गोदाम पर पहुंचे और पिकअप में राजपाल का शव रखकर वैशाली नगर में सड़क पर फेंक आए। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वह पिकअप भी बरामद की ली है जिससे शव को गोदाम से वैशाली नगर ले जाया गया। पुलिस ने इस मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
चेतन ठठेरा ,94141-11350
पत्रकारिता- सन 1989 से
दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर,
नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प
समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम