दसवीं के छात्र ने फाइनेंस कंपनी के धमकाने के कारण की आत्महत्या

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

अलवर । प्रदेश के अलवर जिले मे दसवीं कक्षा के एक छात्र ने फाइनेंस कंपनी की किस्त नहीं चुकाने पर फाइनेंस कर्मचारियों द्वारा दी गई धमकी से आहत होकर तनाव में आकर आत्महत्या कर ली ।

घटना अलवर जिले के केतली सैयद गांव की है यहां रहने वाली यश जाटव पुत्र सुरेश जाटव (20) ने उसके चचेरे भाई सुरेंद्र कुमार तथा पुलिस के अनुसार यश ने एचडीबी फाइनेंस कंपनी से 1 साल पहले ₹18000 का मोबाइल किस्तों में लिया था ।  15 से अधिक किश्त थी और इसी महीने मोबाइल की आखिरी किस्त 1980 रुपए जमा कराई थी,आर्थिक परेशानी के कारण हुआ।

किस्त जमा नहीं कर पाया तो 21 जुलाई को फाइनेंस कर्मचारी उसके घर आए और उसे बाहर बुलाकर बुरी तरह सबके सामने उसे फटकार और कहा कि मोबाइल की किस्त के दिन पर नहीं जमा कर रहे हो तुम अपने आप को इतना हाईफाई होने का दिखावा करते हो साथ ही फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने यश को उसके खिलाफ कार्यवही करने की भी धमकी दी ।

परिजनों के अनुसार मोबाइल किस्तों पर लेने की जानकारी पारिवारिक किसी सदस्य को नहीं थी  इसी साल दसवीं की परीक्षा में फेल होने के कारण तनाव में था और फिर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा घर आकर घर के बाहर मोहल्ले के सभी लोगों के सामने करने से अपने आप की बेइज्जती होना मानकर तनाव में आकर उसने फांसी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस ने परिवार जनो की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम