अलविदा: मक़बूल और पान सिंह तोमर बने इरफान खान का चले जाना विचलित कर गया

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
फोटो फेसबुक पोस्ट

Tonk news /  भावना बुन्देल । बॉलीवुड के कलात्मक अभिनेता इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर में हुआ था। फिल्मों में आने से पहले इरफान ने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त किया। इरफान ने सुतापा सिकदर से शादी की, वह भी नाट्य विद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं। इनके दो बेटे हैं, जिनके नाम बाबिल और अयान हैं। इरफान की मां सईदा बेगम का इन्तकाल कुछ रोज पहले ही हुआ है, जिनका ताल्लुक टोंक से था। इरफान खान ने हिन्दी फिल्मों के अलावा कई अंग्रेजी, तेलुगु और धारावाहिकों में भी अभिनय किया।

#इरफान खान ने सलाम बॉम्बे (1988), कमला की मौत (1989), दृष्टि (1990), एक डॉक्टर की मौत (1991), पुरुष, द क्लॉउड डोर, वादे इरादे (1994), अधूरा (1995), प्राइवेट डिटेक्टिव (1997), सच अ लौंग जर्नी, चाहत, बड़ा दिन (1998), घात (2000), द वॉरियर, कसूर (2001), काली सलवार, गुनाह, बोकशू द मिथ, हाथी का अंडा, प्रथा (2002), मकबूल, हासिल, द बाइपास, धुंध-द फोग, फुटपाथ, सुपारी (2003), शैडो ऑफ टाइम, आन:मैन एट वर्क, चरस (2004), दुबई रिटर्न, रोग, बुलेट, 7½ फेरे, चेहरा, चॉकलेट, गरम, द फिल्म (2005), द नेमसेक, द किलर, यूँ होता तो क्या होता, सैनिकुडु, डेडलाइन- सिर्फ़ 24 घंटे, मिस्टर 100% (2006), लाइफ़ इन ए मेट्रो, ए माइटी हार्ट, पार्टीशन, माइग्रेशन, अपना आसमान, आजा नचले (2007), गुमनाम- द अननोन, दिल कबड्डी, भोपाल मूवी, स्लमडॉग मिलियनेयर, क्रेजी-4, देहली-6, रोड टू लद्दाख, संडे, चमकू, मुम्बई मेरी जान, द दार्जिलिंग लिमिटेड, गुनाह, तुलसी (2008), कल किसने देखा, नानुम कोडेस्वारां कोडेस्वरन, एसिड फैक्ट्री, बिल्लू बारबर, न्यूयॉर्क (2009), राईट या राँग, तीन पत्ती, करामाती कोट हिस्स, नॉक आउट (2010), ये साली ज़िन्दगी, सात खून माफ़, थैंक यू, चिल्लर पार्टी (2011), लाइफ ऑफ पाई, द अमेज़िंग स्पाईडरमैन, पान सिंह तोमर (2012), म्यूजिक मैजिक, द लंच बॉक्स, मिस्टर बीन, अलीबाग, मेरीडीयन लाइन्स, साहब बीवी और गैंगस्टर (2013), डी-डे, हैदर, द एक्सपोज़, गुण्डे (2014) एडवोकेट अनुराधा वर्मा, किस्सा पंजाब, ज़ज़्बा, तलवार, जुरासिक वर्ल्ड, पीकू (2015), मदारी, इन्फर्नो (2016),करीब करीब सिंगल, दूब: नो बेड ऑफ़ रोजेज, लॉयन ऑफ द सी, राब्ता, हिन्दी मीडियम (2017), कारवां, ब्लैक मैल (2018), अंग्रेजी मीडियम (2019 ) आदि फिल्मों में अभिनय किया।

#इरफान खान ने ‘भारत एक खोज’, ‘चंद्रकांता’, ‘डर’ सीरियल के अलावा चाणक्य (1992) और द ग्रेट मराठा (1994) टीवी धारावाहिक व डॉक्यूमेंट्री फिल्म में भी काम किया। इरफान को 2004 में फिल्म ‘हासिल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ खलनायक का फिल्मफेयर अवार्ड और 2008 में फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का फिल्मफेयर अवार्ड मिला। सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता के तौर पर फिल्‍म ‘पान सिंह तोमर’ के लिए इरफान को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार भी मिल चुका है। 2011 में भारत सरकार इरफान को ‘पद्मश्री’ पुरस्कार भी दे चुकी है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम