भीलवाड़ा / राजस्थान राजस्व मंत्रालय कर्मचारी संघ इकाई भीलवाड़ा के अध्यक्ष विनोद कुमार गोखरू ने बताया कि राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ और राजस्थान राजस्व मंत्रालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर भीलवाड़ा जिले के समस्त राजस्व कर्मचारी जिसमें जिला कलेक्टर कार्यालय
समस्त उपखंड कार्यालय और तहसील कार्यालय अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर, रसद कार्यालय, कोष कार्यालय आदि मैं कार्यरत समस्त कर्मचारी द्वारा दिनांक 17 अप्रैल सोमवार को जिला कलेक्टर एवं संबंधित उपखंड अधिकारी को सामुहिक अवकाश का प्रार्थना पत्र दिया गया।
सभी मंत्रालयिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश का प्रार्थना पत्र देकर दिनांक 18 अप्रैल से जयपुर में आयोजित महापड़ाव में शामिल होंगे।
इस ज्ञापन के समय किशन पंचोली, श्री नितिन शर्मा, भंवर खां कायमखानी, विनीत कुमार पटवारी,आनंद शर्मा, अरविंद शर्मा, नीलिमा, मरजीना बेगम, चंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, पंकज लाहोटी, ललित सेन, राकेश मित्तल, गौरव माथुर, रमेश चंद्र गाडरी,
योगेश, नरेश भाटी, गोपाललाल माली, लोकेश माली, हरीश कुमार, लोकेश बलाई, लक्की मीणा, रामरतन, मनीष गुर्जर इत्यादि कार्मिक उपस्थित थे।