अलीगढ़-खेडली में मासूम के साथ रेप व हत्या को लेकर ST/SC संगठन के पदाधिकारियों ने पीडित परिवार को दी सांत्वना, 11 हजार सहयोग राशि भी

liyaquat Ali
2 Min Read

सामाजिक संगठन एसटी, एससी व ओबीसी संयुक्त संघर्ष समिति ब्लॉक उनियारा के पदाधिकारियों ने पीडित परिवार के घर पंहुच जताई गहरी संवेदना

 

Tonk / Aligarh News (शिवराज मीना) अलीगढ़ थाना क्षेत्र के खेड़ली बालाजी गांव में रविवार 1 दिसम्बर को 6 वर्षीय मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसकी निर्मम हत्या करने के बाद पीडित परिवार को सामाजिक संगठन एसटी, एससी वर्ग संयुक्त संघर्ष समिति, ब्लॉक उनियारा अध्यक्ष सहायक अभियंता प्रेमचन्द बैरवा, संगठन सचिव बंशीलाल मीणा, संगठन मीडिया प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता शिवराज बारवाल, व्याख्याता राकेश मीणा, अध्यापक हंसराज बैरवा, मुकेश मीणा, लादूलाल बैरवा, भवानीसिंह मीणा, ग्राम विकास अधिकारी जसराम मीणा, सरपंच सुरेश चन्देल, रामअवतार मीणा, विमल खीची, रामस्वरूप बैरवा, धनराज बैरवा सहित

अनेक सामाजिक पदाधिकारियों ने पीडित परिवार के घर पंहुच परिजनों को सांत्वना देकर दुख की घडी में शोक प्रकट किया। इस दौरान संगठन की ओर से पीडित परिवार को न्याय दिलाने व मासूम बालिका दुष्कर्म हत्या के दरिन्दे को फांसी की सजा दिलाने का भरोसा दिलाते हुये कहा कि हत्यारे दरिन्दे को कानून कडी से कडी सजा देगा। साथ ही इस दुख की घडी में पीडित परिवार को एसटी / एससी संयुक्त संघर्ष संगठन ब्लॉक उनियारा द्वारा पीडित परिवार को मौके पर ही 11000 रू. की नकद आर्थिक सहायता राशि भी भेंट की।

वहीं पीडित परिवार के घर दिनभर सांत्वना देने / शोक प्रकट  करने वालों का तांता लगा रहा। जहां पर मृतक मासूम बालिका के परिजनों का गम के मारे रो रोकर बुरा हाल था

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.