Ajmer।कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ( Rajasthan Board of Secondary Education Ajmer) में विद्यार्थियों (students) को अपने दस्तावेजों में संशोधन कराने के लिए राहत दी है ।
ऑनलाइन (Online ) व्यवस्था के आधार पर दस्तावेजों का संशोधन कराने वाला राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड देश का पहला बोर्ड बन गया है
अब Online करवाया जा सकेगा बोर्ड दस्तावेजों में संशोधन, बोर्ड के अधिकृत मेल bserddexam2@gmail.com पर करना होगा आवेदन, दस्तावेजों मेंं ऑनलाइन संशोधन की सुविधा देने वाला पहला बोर्ड बना