दो ट्रकों  की भिड़ंत लगी आग , 4 जने जिंदा जले, सवारी ने कूदकर…

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Ajmer News। अजमेर से ब्यावर नेशनल हाइवे पर परबतपुरा बाइपास पर मंगलवार सुबह हुई दो ट्रकों की भिड़ंत में चार जनों की मौत हो गई, जबकि एक ट्रक में सवार युवक अशोक बंजारा ने कूद कर अपनी जान बचाई।

वह जालोर से बैठा था और अपने घर गोविन्दगढ़ चौंमू जा रहा था। इससे पहले ही हादसा हो गया। कूदने से युवक भी जख्मी हुआ और उसे अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आदर्शनगर पुलिस थाने से राजीव गांधी स्मृति वन के बीच मामा के होटल के पास नेशनल हाइवे पर सुबह करीब 6 बजे ब्यावर से एक ट्रक अजमेर की तरफ आ रहा था।

इसी दौरान ब्यावर की तरफ जा रहा ट्रक डिवाइडर क्रॉस कर उससे जा भिड़ा, जिससे दोनों वाहनों में अचानक आग लग गई। ट्रक में सवार लोग संभल पाते, इससे पहले आग ने विकराल रूप ले लिया।

लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। हादसे में चार लोग जिंदा जल चुके थे, चारों के शव निकालकर जेएलएन के मोर्चरी पहुंचा दिए गए हैं। मृतक जयपुर के जेतपुरा शाहपुरा निवासी सुरेश व संजय हैं।

दोनों मामा भांजे हैं। वहीं एक और की पहचान अलवर थानागाजी निवासी जगदीश के रूप में हुई। एक अन्य की पहचान में पुलिस जुटी हुई है।

 

पुलिस के अनुसार, जालोर निवासी 18 वर्षीय अशोक बंजारा जालोर से ही ट्रक चालक जयपुर के जेतपुरा. शाहपुरा निवासी सुरेश व संजय के साथ रवाना हुआ। इन्होंने दुघर्टना से पहले एक होटल में खाना भी खाया। बाद में जब गलत साइड से ट्रक ने टक्कर मारी तो अशोक को हादसे का आभास हो गया और वह कूद गया। इससे उसको चोटें आई लेकिन जान बच गई। बाद में उसे वहां मौजूद लोगों ने पुलिस की मदद से जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। युवक के पिता बीरबल ने बताया कि चालक उनके मिलने वाले थे। बिना किराया ही उसे चौंमू उतार देने की बात कही थी। इसलिए अशोक उनके साथ बैठकर आ गया। युवक के मुंह में चोट थी और वह बोलने में असमर्थ था।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम