अजमेर विकास प्राधिकरण की बैठक में ही मंजूर हो जाएगा मास्टर प्लान-आयुक्त रेणु जयपाल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Ajmer News। अजमेर के लोगों को मास्टर प्लान की समस्या से निजात दिलाने का बीड़ा इस बार अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त सुश्री रेणु जयपाल ने उठाया है। जयपाल ने बताया कि मास्टर प्लान के ड्राफ्ट पर 650 आपत्तियां प्राप्त हुई है, अब इन आपत्तियों का निस्तारण तेजी के साथ किया जा रहा है। उनका प्रयास है कि जल्द से जल्द मास्टर प्लान को स्वीकृत कर दिया जाएगा। सुश्री जयपाल ने बताया कि आपत्तियों के निस्तारण के बाद मास्टर प्लान को प्राधिकरण की बैठक में ही मंजूर कर दिया जाएगा। 

मास्टर प्लान को अनुमोदन के लिए राज्य सरकार के पास भेजने की जरुरत नहीं है। उन्होंने माना कि मास्टर प्लान मंजूर नहीं होने की वजह से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अजमेर के विकास में मास्टर प्लान भी बाधा बनकर खड़़ा हुआ है। लेकिन अब लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।गौरतलब है कि अजमेर के वर्ष 2033 तक के मास्टर प्लान के ड्राफ्ट को मंजूरी नहीं मिलने की वजह से नागरिकों के मकानों, दुकानों, कमर्शियल कॉम्प्लेक्सों आदि के नक्शे स्वीकृत नहीं हो रहे हैं।

प्रमुख मार्गों की चौड़ाई का निर्धारण भी नहीं होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मास्टर प्लान को मंजूर करवाने में भाजपा के नेता भी विफल रहे। यही वजह रही कि लोगों ने आवासीय भूखंड पर कमर्शियल निर्माण कर लिए। मास्टर प्लान नहीं होने की वजह से ही लैंड यूज भी चेंज नहीं हो रहा है। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम