अजमेर रेलवे मंडल से नई कमोडिटी केमिकल जिप्सम का लदान शुरू

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Ajmer News । माल लदान को प्रोत्साहित करने के क्रम में बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट (BDU) के प्रयास से अजमेर मंडल पर केमिकल जिप्सम की लोडिंग शुरू की है । उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक ने यह जानकारी देते हुए बताया की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के अतिरिक्त माल लदान को आकर्षित करने सतत् प्रयास से नई कमोडिटी केमिकल जिप्सम के 58 वैगन की लोडिंग बांगडग्राम साइडिंग से की गई।

बांगडग्राम साइडिंग से केमिकल जिप्सम की लोडिंग पहली बार की गई है। 58 वैगन की लोडिंग से रेलवे को 36.87 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।

देश के प्रत्येक भाग में आवश्यक सामग्री की निर्बाध आपूर्ति हो इसके लिये रेलवे द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे है। रेलवे पर माल लदान तथा ढुलाई को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जा रहा है, इसके लिये विशेष प्रयास किये जा रहे है ताकि माल ग्राहको को होने वाली समस्या का निराकरण कर उन्हें रेलवे पर माल लदान हेतु आकर्षित किया जा सके। इसके लिए जोनल एवं मंडल स्तर पर स्थापित बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट की स्थापना की गई है जो व्यवसायियों और उद्योगपतियों से संपर्क कर उन्हे रेलवे के आकर्षक योजनाओं से अवगत कराएगा। इस यूनिट के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया जा रहा कि रेलवे से माल ढुलाई अन्य परिवहन साधनों से बेहतर और विश्वसनीय होने के साथ ही मितव्ययी भी है।

बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट रेलवे पर माल ढुलाई को सरल और सुलभ बनाने के लिए व्यवसायिकों के साथ निरन्तर विचार-विमर्श कर लदान बढ़ाने के लिए प्रस्ताव प्राप्त करेगी। व्यापार उद्योग से प्राप्त किसी भी प्रस्ताव का तत्काल क्षेत्रीय स्तर पर विश्लेषण किया जाएगा और अन्य जोनल रेलवे और रेलवे बोर्ड से यदि आवश्यक हो, तो तुरंत सहायता मांगी जाएगी और उनके शीघ्र निवारण के लिये प्रयास किये जायेगें।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम