अजमेर नगरीय निकाय उपचुनाव में कांग्रेस को झटका, भाजपा ने जीती दोनों सीट

Reporters Dainik Reporters
4 Min Read

Ajmer News । जिले के अजमेर नगर निगम (Ajmer Municipal Corporation) के वार्ड संख्या 28 एवं नगर परिषद किशनगढ़ (Municipal Council Kishangarh) के वार्ड संख्या 46 में हुए नगरीय निकाय उपचुनाव 2021 (urban body by-election 2021) के बुधवार को मतगणना पश्चात प्राप्त परिणामों में प्रदेश की सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को जोरदार झटका लगा है।

दोनों ही सीटों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने विजय दर्ज कराई है। अजमेर नगर निगम वार्ड 28 के उपचुनाव में भाजपा की गीता जांगिड ने 783 मतों से कांग्रेस की बेला शर्मा को पराजित किया । किशनगढ़ के वार्ड संख्या 46 के उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार भैरव लाल सैनी ने 585 वोट से कांग्रेस के प्रत्याशी पन्नालाल को शिकस्त दी है।

नगरीय निकाय उपचुनाव 2021 (urban body elections 2021) के लिए बुधवार को हुई मतगणना कुछ ही राउण्ड में पूरी हो गई। मतगणना को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा। उपचुनाव के चुनावी मैदान में बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार (BJP and Congress candidates) ही आमने.सामने थे। लिहाजा परिणाम आने में भी ज्यादा देर नहीं लगी। मतगणना 5 राउंड में हुई। मतगणना में एक भी डाक मतपत्र नहीं मिला।

परिणामों पर गौर करें तो बीजेपी की उम्मीदवार गीता जांगिड़ को 1851 मत प्राप्त हुए, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार बेला शर्मा को 1069 मत मिले। नोटा विकल्प के तौर पर 54 मतदाताओं ने नोटा को वोट किया। कुल 2974 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था।

वार्ड में भाजपा का दबदबा कायम रहा। उल्लेखनीय है कि कि पूर्व पार्षद भारतीय जांगिड़ के कोरोना से निधन के बाद बीजेपी ने उनकी बहन गीता जांगिड़ को टिकट दिया था। सहानुभूति के आधार पर बीजेपी का यह कार्ड कामयाब हो गया।

गीता जांगिड़ ने 783 मतों से शानदार जीत हासिल की है। चुनाव में बीजेपी की एकजुटता नजर आई। क्षेत्र की विधायक अनिता भदेल, अजमेर लोकसभा से सांसद भागीरथ चौधरी सहित कई बड़े नेता चुनाव में सक्रिय नजर आए। वहीं कांग्रेस में दक्षिण क्षेत्र के कद्दावर नेता हेमंत भाटी ही चुनाव में सक्रिय दिखाई दिए।

कांग्रेस में भीतरी कलह का असर चुनाव में भी दिखाई दिया। वार्ड में तीन बार जीत चुके कांग्रेस के पार्षद बलविंदर सिंह का कांग्रेस से दामन छोड़कर बीजेपी में आ जाना अभी कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका था। पूर्व पार्षद बलविंदर सिंह, उनकी मां और बहन क्षेत्र से कांग्रेस से चुनाव जीत चुके हैं।

किशनगढ़ उपचुनाव में भी भाजपा का दबदबा कायम

किशनगढ़ नगर परिषद के वार्ड 46 में हुए उपचुनाव को लेकर मतगणना संपन्न होने पर बीजेपी उम्मीदवार भैरव लाल सैनी ने 585 वोट से कांग्रेस के प्रत्याशी पन्नालाल को शिकस्त दी है। वार्ड 46 से बीजेपी से पार्षद रहे त्रिलोक सैनी का कोरोना बीमारी से निधन हो गया था। बीजेपी ने उनके पिता भैरव लाल सैनी को टिकट दिया था। बीजेपी का सहानुभूति कार्ड यहां भी कामयाब रहा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (Deputy District Election Officer )कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि जिले के अजमेर नगर निगम के वार्ड संख्या 28 एवं नगर परिषद किशनगढ़ के वार्ड संख्या 46 में उपचुनाव 26 जुलाई को हुए थे।

इन चुनावों के मतों की गणना अजमेर नगर निगम के लिए सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर (Samrat Prithviraj Chauhan Government College Ajmer) में दो टेबलों पर तथा नगर परिषद किशनगढ़ के लिए तहसील परिसर किशनगढ (Tehsil Complex Kishangarh) में एक टेबल पर कराई गई।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.