अजमेर जिला परिषद में भाजपा का जिला प्रमुख बनना तय

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Ajmer News।  अजमेर जिला परिषद में आखिर भाजपा का ही जिला प्रमुख कुर्सी पर बैठेगा। जिला परिषद में पूर्व में भी भाजपा का ही कब्जा था, इस चुनाव में यह बरकरार रहा। 32 वार्डों के चुनाव परिणाम भी घोषित हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 वार्डों में भाजपा की तथा 11 वार्डों में कांग्रेस की जीत हुई है। ऐसे में भाजपा का जिला प्रमुख बनना तय माना जा रहा है। रोचक बात है कि जिला प्रमुख पद को देकर भाजपा में जबरदस्त खींचतान होने की संभावना है चूंकि भाजपा के दो पूर्व जिला प्रमुख सहित सभी प्रमुख दावेदार विजयी होने में कामयाब गए हैं। इस बार अजमेर के जिला प्रमुख का पद सामान्य वर्ग के पुरुष से भरा जाना है।

 भाजपा में जिला प्रमुख के अधिकांश दावेदार वार्ड सदस्य का चुनाव जीत गए हैं। इनमें सुशील कंवर पलाड़ा, पुखराज पहाडिय़ा, महेन्द्र सिंह मझेवला, श्रवणसिंह रावत आदि शामिल हैं, वहीं भाजपा के ओबीसी मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकश भडाना को हार का सामना करना पड़ा है। जिला परिषद के वार्ड संख्या 30 से भाजपा के श्रवणसिंह रावत की जीत का श्रेय भाजपा विधायक सुरेश सिंह रावत को जाता है। विधायक रावत की पहल पर ही श्रवण सिंह को ऐन मौके पर भाजपा में शामिल किया गया था। जबकि भाजपा के राजेन्द्र रावत ने कांग्रेस से उम्मीदवारी हासिल कर ली, लेकिन उन्हें अंत समय में सफलता नहीं मिली। भाजपा के विजय उम्मीदवार दिलीप पचार, चुकी देवी, राजेन्द्र बागड़ी, रुकमा देवी, कैलाशचंद, मीरा कंवर, हगामीलाल, खुशीराम, दिनेश कुमार, सीताराम कुमावत, शीला, इन्द्रा, नाथूलाल, गणेश, सुमन कंवर, गोरा देवी, शिवराम भील हैं। इसी प्रकार कांग्रेस के विजय उम्मीदवार पांची देवी, परमेश्वरी देवी, साबरा बानो, काली देवी, कांता देवी, मंजू देवी, रोहित कुमार, सुरज्ञान सिंह, जगदीश चौधरी, किरण रायपुरिया व श्रीलाल हैं।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम