अजमेर-चित्तौडगढ रेलमार्ग का दोहरीकरण, मावली – बड़ी सादडी आमान परिवर्तन और भी पढ़े

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Ajmer News। उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल केंद्र सरकार द्वारा घोषित बजट के तहत अजमेर मंडल को विद्युतीकरण गेज परिवर्तन दोहरीकरण रेल पथ नवीनीकरण अंडर ब्रिज पुल निर्माण अधिकारियों व यात्रियों की सुविधाओं के विस्तार हेतु बजट आवंटित किया गया है मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया की उक्त बजट इस प्रकार है ।।

1. अजमेर-चित्तौडगढ दोहरीकरण कार्य 186 किमी लागत कुल 1860 करोड़ रू तथा इस वर्ष के लिये आवंटित बजट राशि 5 करोड़ रू।

2. मावली-बडीसादडी के लिये आमान परिवर्तन कार्यो के लिये 50 करोड़ की राशि।

3. अजमेर-मावली-उदयपुर विद्युतिकरण (294 किमी) के लिये 35.37 करोड़ रू।

4.उदयपुर-हिम्मतनगर विद्युतिकरण (209 किमी) के लिये 57.72 करोड़ रू।

5. मावली-बड़ीसादड़ी विद्युतिकरण (82 किमी) के लिये 18.39 करोड़ रू।

6. मदार -पुष्कर विद्युतीकरण के लिए 3.37 करोड़ रुपये

7. अजमेर-चित्तौडगढ रेलपथ नवीनीकरण के लिये 24 करोड़ रू।

8. चित्तौडगढ-उदयपुर रेलपथ नवीनीकरण के लिये 7 करोड़ रू।

मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका के अनुसार कोरोना काल की विषम परिस्थितियों के मद्देनजर बजट 2021-22 में अजमेर मंडल मिली सौगातें पर्याप्त है । लगभग सभी महत्वपूर्ण मदों हेतु बजट प्राप्त हुआ है। इस बजट से मंडल के विकास कार्यो को मिलेगी गति मिलेगी।

ब्रिज संख्या 344 “ अंधेरी पुलिया” बंद रहेगा 

अजमेर यार्ड स्थित ब्रिज संख्या 344 जिसे सामान्य रूप से “अंधेरी पुलिया” के नाम से भी पुकारा जाता है, पर आर सी सी स्लैब डालने संबंधित कार्य करने के लिए कल दिनाँक 04.02.2021 से 08.03.2021 तक बंद रखा जाएगा | वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में इस पुलिया से होकर गुजरने वाले समस्त वाहन व आमजन फाटक संख्या 45 तथा फ्रेजर रोड अंडर पास पुलिया वाले वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकेंगे|

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम