भीलवाडा/ एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने से भीलवाड़ा न्यायालय में अधिवक्ता समुदाय में हर्ष की लहर छा गई। जिस पर जिला अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कचोलिया के नेतृत्व में अधिवक्तागणों ने गुरूवार को इस खुशी में ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी करते हुए पूरे कोर्ट परिसर में विजय जुलूस निकाला।
इस खुशी के अवसर पर अधिवक्ता गणों ने एक दूसरे को बधाइयां देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और मुंह मीठा कराया। जिला अभिभाषक संस्था के महासचिव वेद प्रकाश पत्रीया ने बताया कि इस दौरान गोपाल सोनी उपाध्यक्ष, महासचिव वेद प्रकाश पत्रीया, सह सचिव विजय शर्मा,
कोषाध्यक्ष विकास लोमस, पुस्तकालय सचिव सरिता स्वर्णकार एव रेवेन्यू महासचिव रामपाल शर्मा एवम संस्था के सभी सदस्य अधिवक्तागणों ने हर्षोल्लास से जुलूस में भाग लिया। अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कचोलिया ने कहा कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू होने के बाद अधिवक्ता निर्भीक रूप से पक्षकारों की पैरवी कर सकेंगे, साथ ही अधिवक्ताओं पर होने वाले अपराधों पर लगाम लगेगी।
उन्होने राजस्थान सरकार का, विपक्ष का सर्वसम्मति से विधेयक पारित करने पर हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान जिनका भी सहयोग मिला उनका भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
पक्षकारान का जिन्होंने अधिवक्ताओं के साथ सहयोग किया उन सभी का हृदय से धन्यवाद तथा मीडिया का भी विशेष धन्यवाद उन्होंने हमारे मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। संस्था के सदस्य एवं बार काउंसिल ऑफ इंडिया के को चेयरमैन श्री सुरेश चंद्र श्रीमाली एवं संस्था के सभी पूर्व अध्यक्ष
, महामंत्री एवं सभी अधिवक्ता साथियों का जिन्होंने इस आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया उनका भी विशेष आभार। अधिवक्ता भेरू लाल बेरवा ने सभी को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।