
भीलवाड़ा/ आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की देशभर से पीड़ित निवेशकों महा सम्मेलन मंडफिया में आयोजित हूंवा सांवरा आदर्श क्रेडिट निवेशक जागृति मंच के तत्वाधान में यह जानकारी जागृति मंच के संयोजक विष्णु शंकर आचार्य ने बताया की देशभर से 1000 से अधिक निवेशकों ने भाग लिया।
महा सम्मेलन और आगे रणनीति तैयार की गई हैं और सभी साथियों को जागृति मंच के नेत्तव में शपथ दिलाएं गई की थी की जब तक भुगतान नहीं तब आम चुनाव में पीड़ित निवेशक और उसका परिवार पूरी तरह से नोटो का प्रयोग किया जायेगा या बहिष्यकार्य किया जायेगा और जिस समय जागृति मंच के संरक्षक विनोद बिहारी जी याग्निक उदयपुर भरत कुमार त्रिवेदी और संयोजक मांगी लाल माली अरविंद शर्मा गजेंद्र शर्मा बलवंत जैन और आदर्श मेंबर एसोशियन के अध्यक्ष नीरव सोनी अमदाबाद गुजरात और रमेश कुमावत जी ने गुजरात हाईकोर्ट में लगी हुईं उसके बारे विस्तृत जानकारी दी गई।
किस प्रकार निवेशकों को जमाधन मिल सकता है उसके बारे में बताया गया कानूनी लड़ाई से और लिए प्रकार सरकार केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपनाया गया और निवश्को के हजारों ज्ञापन और टीवीट और पोस्टकार्ड लिखे देशभर से रेलिया निकाली और धरना प्रदर्शन किया गया और लेकिन आज दिन तक सरकार द्वारा को उचित कदम नही उठाया गया और निवेशक और अभिकर्ता और कर्मचारी पीड़ित हैं 25 लाख निवेशक और उनसे 1 करोड़ लोग प्रभावित हे।
आगे के लिए सरकार ने जल्दी जमाधन दिलाने के लिए उचित कदम नही उठाया तो शीघ्र ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सरपंच पतिनिधि उपस्थित हुई और अन्त उनके दारा कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया।