अब वो कांग्रेस पार्टी नही जो पहले थी-सिंधिया


Jaipur News (चेतन ठठेरा) । कांग्रेस से बाय-बाय कर भाजपा का हाथ थामने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समारोह मे कहा की वर्तमान में जो स्थिति कोंग्रेस पार्टी में है वो कोंग्रेस पार्टी नही रही जो पहले थी ।

सिंधिया ने कहा पीएम मोदी के हाथों में देश सुरक्षित । मोदी की नीति से दुनिया में भारत का नाम उंचा हुआ है । सिंधिया ने कांग्रेस पर तंग कसते हुए कहा की एमपी में रेत माफिया का राज है, थबादला उधोग चल रहा है लेकिन कांग्रेस का आलाकमान सच नही मान रहा है ।


मप्र में उन्होंने सपना पिरोया था जब कांग्रेस सरकार बनी थी वह सपना बिखर गया है । सिंधिया ने कहा की
जनसेवा ही मेरा लक्ष्य । एमपी मेरा दिल है। 18 महीने में मेरे सपने टूटे।

सभी 22 विधायक सिंधिया के साथ

सिंधिया के साथ 22 विधायक जाएंगे। तुलसी सिलावट ने वीडियो जारी कर बताया कि हम भोपाल के संपर्क में नहीं है।