अब मनरेगा मे श्रमिको को मिलेगे 220 रूपये रोज, दिन मे 1 बजे तक ही करना होगा काम- सचिन पायलट

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
Sachin Pilot

Jaipur News। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट(sachin pilot) ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना(Mahatma Gandhi NREGA Scheme) के तहत मजदूरी दर 199 रूपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 220 रूपये प्रतिदिन की गई है तथा मेट एवं कारीगर के लिए भी मजदूरी दर को 213 रूपये से बढ़ाकर 235 रूपये प्रतिदिन किया जा रहा है।

उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट(sachin pilot) बताया कि इस मजदूरी दर की बढ़ोतरी से कोरोना लॉकडाउन(corona lockdown) के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आर्थिक सम्बल मिलेगा। साथ ही योजना के तहत अधिक से अधिक व्यक्तिगत लाभ के कार्यों करवाने के लिए निर्देश दिए जिससे ज्यादा से ज्यादा व्यक्तिगत लाभ की परिसम्पत्तियों का सृजन होगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग स्वतः ही हो सकेगी।

उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट(sachin pilot) ने बताया कि कोरोना संक्रमण(COVID-19) से उत्पन्न विशेष परिस्थितियों एवं गर्मी के मौसम को देखते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजना (Mahatma Gandhi NREGA Scheme) के तहत कार्यसमय को परिवर्तित किया गया है। परिवर्तित समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है। इससे सोशल डिस्टेसिंग की पालना करने में भी मदद मिलेगी।

उन्होंने नरेगा कार्यस्थल पर मेट एवं श्रमिकों सहित सभी को मास्क पहनकर आने, श्रमिकों के दिन में चार बार साबुन से हाथ धुलवाने तथा कार्य एवं भोजन अवकाश के दौरान सोशल डिस्टेसिंग की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम