आग लगने से गेंहूँ की फसल, चारा सहित अन्य सामान जलकर फसल हुई खाक

Aligarh news । उनियारा उपखण्ड में अलीगढ़ थाना क्षेत्र के बिलोता पंचायत के सहादतनगर गाँव में गुरूवार दोपहर को एक किसान के खेत में कटी हुई गेंहूँ की फसल में विद्युत लाईन के शोर्ट सर्किट से तार टूटने के कारण आग लगने से गेहूँ की फसल पगरी, चारा व अन्य सामान जलकर खाक हो गये।
आग लगने के बाद उठ रही लपटे व धुंआ देखकर किसान परिवार सहित आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग एकत्रित हो गए। जहाँ पर किसानों ने बाल्टियों आदि से पानी व मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

मौके पर मौजूद लोगों ने आग लगने की सूचना नेहरू युवा मण्डल – सहादत नगर के अध्यक्ष / सामाजिक कार्यकर्ता शिवराज बारवाल व बिलोता पंचायत सरपंच सुरेश मीना को दी। जिन्होंने आग लगने की सूचना अलीगढ़ थाना पुलिस व तहसील कार्यालय में दी। जिसके बाद बिलोता ग्राम पंचायत सरपंच सुरेश मीना ने तुरन्त मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली। साथ ही राजस्व विभाग से हल्का पटवारी सरिता यादव, अलीगढ़ थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल मीठालाल मीना भी मय जाप्ते से आग के घटनास्थल पर पंहुचे।

पुलिस ने आग पर काबू पाने के लिए कलप्तरू पावर प्लांट खातोली से दमकल को भी बुलाया लेकिन दमकल आने तक सब कुछ जल राख हो चुका था।अलीगढ़ थाना पुलिस व बालीथल हल्का पटवारी सरिता यादव की जानकारी के अनुसार बिलोता ग्राम पंचायत के सहादतनगर गांव निवासी किसान हनुमान पुत्र कालू मीना के खेत में गेंहूँ की फसल थी। जिसे किसान परिवार ने काटकर (पगरी लगाकर) एकत्रित कर रखी थी। किसान कटी हुई गेहूँ की फसल से एक-दो दिन में अनाज व चारा निकलवाने की तैयारी में था।

लेकिन इससे पहले ही एकत्रित की गई फसल में ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी विधुत लाईन के तारों में स्पार्किंग होने पर तार टूटने के कारण आग लगने से कुछ भी नहीं बच सका। हल्का पटवारी की रिपोर्ट के अनुसार 50 हजार के नुकसान आंकलन कर तहसीलदार को रिपोर्ट पेश कर दी है। पीड़ित किसान हनुमान मीना ने बताया कि बड़ी मेहनत करके गेंहू की फसल तैयार की थी, लेकिन आग लगने से फसल जलकर राख हो गई। हांलाकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है। पीडित किसान ने कृषि व राजस्व विभाग से आर्थिक सहायता की मांग भी की है। पुलिस ने मौका रिपोर्ट बनाकर जांच शुरू कर दी है।