जहाजपुर (आज़ाद नेब) क्रय विक्रय सहकारी समिति में आज समिति के संचालक मंडल के 12 सदस्यों के लिए 40 आवेदन पत्र दाखिल हुए।
जिसमे कृषि ऋणदात्री सहकारी समितिया में 6 प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार व अन्य सहकारी समितियों का 1 व्यक्तिगत कृषक सदस्य 5 जिसमें से (एक स्थान अनुसूचित जाति वर्ग के लिये, एक स्थान अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये तथा दो स्थान महिलाओं के लिये) आरक्षित है।
श्रवण लाल कुमावत निर्वाचन अधिकारी क्रय विक्रय सहकारी समिति एवं अधिशाषी अधिकारी केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड ने बताया कि समिति के संचालक मंडल में 12 निर्वाचित सदस्य होगे।
जिसमे कृषि ऋणदात्री सहकारी समितिया में छ, प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार व अन्य सहकारी समितियों का एक व्यक्तिगत कृषक सदस्य 5 जिसमें से (एक स्थान अनुसूचित जाति वर्ग के लिये, एक स्थान अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये तथा दो स्थान महिलाओं के लिये) आरक्षित होंगे।
प्रस्तावित मतदाता सूची का प्रकाशन समिति के कार्यालय एवं उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियों में कर दिया गया है।
राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम 2001 व राजस्थान सहकारी सोसायटी नियम 2003 एवं समिति के उपनियमानुसार समिति के संचालको एंव पदाधिकारियों का चुनाव कार्यक्रम जारी किए गए हैं।
निर्वाचन का नोटिस एवं प्रस्तावित मतदाता सूची का प्रकाशन 29 मार्च किया जा चुका है। 11 अप्रेल को दोपहर एक बजे तक सीमित संचालक मंडल के सदस्यों के फार्जम मा करने का समय था। जिसमें आज 40 फार्म जमा हुए है।
प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की जाँच 2 PM से 5 PM तक एवम् जाँच पश्चात् वैद्य नाम निर्देशन पत्रो की सूची का प्रकाशन। 14 अप्रेल उम्मीदवारी से नाम वापसी 9 AM से 1 PM तक तत्पश्चात चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारो की सूची का
प्रकाशन। मतदान 19 अप्रेल को (यदि आवश्यक हुआ) 9 AM से 4 PM तक मतगणना 5 PM से प्रारम्भ एवं तत्पश्चात् (अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) का परिणामों की घोषणा की जाएगी।