2.32 करोड़ का 232 किलो काला सोना पकडा दो गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

चित्तौडग़ढ़ । राजस्थान मे काला सोना (अफीम) की पैदावार के गढ माने जाने वाले मेवाड के सिरमौर चित्तौड़गढ़ जिले मे नारकोटिक्स विभाग की कोटा टीम ने कार्रवाई करते हुए एक कार तथा प्रवासियो को लेकर जा रही वीडियो कोच बस से 232 किलो अफीम बरामद की है और दो जनो को गिरफ्तार कर बस व कार को जब्त कर लिया है । बरामद की गई अफीम की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर करीब 2.32 करोड बताई जा रही है ।

विभाग इस जांच पडताल मे लगा है की यह अफीम किसके यहां से लाई गई थी और कहां ले जा जानी थी। नारकोटिक्सब के कोटा ब्यूरो को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की बेगू क्षेत्र से बड़ी मात्रा में अफीम तस्करी के माध्यम से ले जाई जा रही है।

जिसे लेकर नारकोटिक्स विभाग चित्तौडग़ढ़ ब्यूरो के अधीक्षक एस.के.पाठक ने टीम का गठन किया और बस्सी के समीप नाकेबंदी की इसी दौरान बेगू की और से एक कार आते हुए दिखाई दी जिस पर नारकोटिक्स टीम ने उसे रोका और तलाशी लेने पर कार में 206 किलो अफीम छुपा कर रखी हुई पाई गई जो तीन कट्टो में अलग-अलग थेलियों मे भरकर रखी गई थी।

कार में एक ही व्यक्ति बलवन्त नगर निवासी लाभचन्द धाकड़ मौजूद था। नारकोटिक्स टीम ने लाभचन्द धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में उसने बताया कि वह यह गाड़ी किसी को सौंपने जा रहा था। हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि गाड़ी किसे देना थी इस संबंध में ब्यूरो टीम उससे पूछताछ कर रही है ।

नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा की टीम ने दूसरी कार्रवाई नारकोटिक्स विभाग कोटा के अधीक्षक मुकेश खत्री और राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में की गई । फूचना पर टीम ने प्रवासियों को लेकर बैंगलोर से हैदराबाद होकर जोधपुर जा रही लक्जरी बस को निम्बाहेड़ा के ढोरिया चौराहे के समीप रोका और बस की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान केबिन में रखे चार बेग में 25 किलो 950 ग्राम अफीम पाई गई।

इस संबंध में बस के ड्राईवर रामपाल विश्रोई निवासी-जाजीवाल, जिला-जोधपुर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि यह बस बैंगलोर और हैदराबाद से प्रवासी श्रमिकों को लेकर जोधपुर पाली क्षेत्र में जा रही थी।

बस में सवार प्रवासी श्रमिकों ने बताया कि दो-तीन जगह मध्यप्रदेश के होटलों पर बस रोकी गई थी। संभवतया वहीं से ड्राईवर ने अफीम ली होगी। नारकोटिक्स टीम ने बस को जप्त कर लिया है।

मेवाड है काला सीना उत्पादन का सिरमौर

काला सोना पैदावार का राजा है मेवाड का सिरमौर मेवाड का इलाका  मारवाड़, पंजाब, हरियाणा व देश के अन्य हिस्सों में अफीम की पैदावार के बाद अफीम तुलाई के बाद चोरी छिपे बचने वाली बड़ी मात्रा में अफीम की फिर ऊंचे भावो मे तस्करी होती है। कई मामलों में पुलिस विभाग द्वारा अफीम की छोटी-मोटी कार्यवाहियां की जाती है लेकिन नारकोटिक्स विभाग द्वारा की गई यह दोनों कार्यवाही सबसे बड़ी कार्यवाही है ।

6 साल बाद विभाग की बडी कार्यवाही

नारकोटिक्स विभाग की संभवतया यह सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है। इस संबंध में प्रदेश में इससे पहले इतनी बड़ी मात्रा में अफीम की खेप पकडऩे की कार्यवाही नहीं हो पाई है।

नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 31 मई 2014 को 205 किलो अफीम विभाग द्वारा पकड़ी गई थी। संयोग की बात यह है कि ठीक छ: वर्ष बाद 31 मई 2020 को 206 किलो अफीम पकड़ कर नया कीर्तिमान बनाया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम