Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। कोरोना वारियर्स का टोंक से कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से समाप्त करने का लक्ष्य बहुत जल्द ही पूरा होने वाला है। ज़िला प्रशासन के साथ टोंक मेडिकल स्टॉफ की मेहनत रंग लाने लगी है। टोंक में 115 पॉज़िटिव नेगेटिव हो गए है, जो राहत की बात है।

टोंक पीएमओ डॉ,नवींद्र पाठक ने जानकारी देते हुए बताया है कि टोंक में कुल 135 संक्रमितों से 115 रोगियों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। जिनमे 60 रोगी टोंक व 55 जयपुर के शामिल है। जो पॉज़िटिव से नेगेटिव हुए है। अब केवल टोटल 18 और पॉजिटव है, जिनमे से 12 टोंक सआदत हॉस्पिटल व 6 संक्रमित रोगी जयपुर में शेष बचे है। ये पॉज़िटिव भी 2 से 4 दिन में नेगेटिव होने की पूरी संभावना है।

इससे पूर्व 19 कोरोना पॉज़िटिव नेगेटिव होकर डिस्चार्ज हो चुके है। ये खबर ज़िला प्रशासन के लिए राहत की खबर है। क्योंकि पिछले 1 माह से लगातार कोरोना पॉजीटीव की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा था।
मेडिकल स्टॉफ की मेहनत लाई रंग
डॉक्टर्स को धरती का भगवान यू ही नही कहा जाता है, इस महामारी में जब मंदिर मस्जिद के द्वार बंद हो गए, तब ऐसे में डॉक्टर्स ही है जो अपना सब कुछ त्याग कर सबसे आगे आए और पूरी मानव जाति को बचाने के लड़ रहे है। इन्ही की मेहनत से आज टोंक में भी तेजी से हालात सुधरने लगे है।