जयपुर/ इंसान टोने टोटके ग्रहों की दशाएं और उनके प्रकोप से निजात वशीकरण करने तथा समस्याओं से समाधान हो निजात दिलाने सहित ऐसे विज्ञापनों और सोशल मीडिया पर चलने वाले प्रचार प्रसार को लेकर ऐसे बाबाओं पुजारियों के झांसे में आकर अपनी जमा पूंजी लूटा बैठता है या फिर कर्ज लेकर कर्ज में डूब जाता है ।
ऐसे ही एक घटना राजस्थान के बाड़मेर जिले के आसोतरा मैं घटित हुई जहां शनि ग्रह के प्रकोप से निजात दिलाने के नाम पर एक महिला से 1.11 लाख कि ठगी कर ली गई महिला ने इस मामले में पुलिस का सहयोग लिया और पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए ठग को गिरफ्तार कर लिया ।
बाड़मेर पुलिस अधीक्षकदिगंत आनंद के अनुसार जिले के जसोल थाना अंतर्गत आसोतरा ग्राम में रहने वाली श्रीमती सुमित्रा राजपुरोहित ने पिछले माह 10 मार्च को एक रिपोर्ट थाने में दी।
जिसमें बताया कि इंस्टाग्राम आईडी पर शनि भगवान की पूजा करवाने वाले विज्ञापन देखकर डेडराज पुत्र बनवारी लाल भार्गव निवासी लोसल से उसके मोबाइल नंबर 95215-67710 पर संपर्क किया तो डेडराज ने शनि भगवान की पूजा
करवाने के नाम पर थोड़े थोड़े करके फोन पर के जरिए उससे 1.11 लाख रुपए प्राप्त कर लिए तथा और रुपयों की मांग जारी रखें रुपए नहीं देने पर पूजा अधूरी रखने और उसको तथा उसके परिवार जनों को नुकसान पहुंचाने की धमकियां दी इस पर एक मामला दर्ज करते हुए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य बालोतरा श्रीमती नीरज शर्मा डिप्टी एसपी वृत्त बालोतरा के सुपरविजन में जसोल थाना प्रभारी श्रीमती डिंपल राजपुरोहित के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
जिसने फाइबर तकनीकी के आधार पर जांच पड़ताल करते हुए और कड़ी से कड़ी जोड़कर आरोपी डेडराज अनिल पुत्र बनवारी लाल भार्गव(29) निवासी लोसल जिला सीकर को गिरफ्तार कर ठीक है ।
पूछताछ में उसने ओके ठगी करना स्वीकार किया पुलिस ने आरोपी के पास है महिला से ठगे हुए ₹111000 की राशि बरामद कर ली है तथा उससे पूछताछ की जा रही है।