जयपुर/ राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार द्वारा लाए जा रहे राइट टू हेल्थ बिल को लेकर विरोध कर रहे निजी अस्पतालों के डॉक्टरों ने आज जयपुर में प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च निकाला इस दौरान पुलिस और डॉक्टरों में हुई झड़प के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर डॉक्टरों को खदेड़ा । इस लाठीचार्ज में पुरूष और महिला चिकित्सक भी घायल हो गई।
राइट टू हेल्थ बिल को लेकर राजस्थान भर के करीब 24 सौ से अधिक निजी अस्पतालों के संचालक आज जयपुर में एकत्र हुए और जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल परिसर में बने जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में इकट्ठे हुए और यहां पर उन्होंने बिल के विरोध में अपने अपने विचार रखें तथा दोपहर बाद एसएमएस हॉस्पिटल से विधानसभा का घेराव करने के लिए पैदल मार्च के लिए निकले ।
जो जेएलएन मार्ग त्रिमूर्ति सर्किल नारायण सिंह सर्किल सेंट्रल पार्क होते हुए स्टैचू सर्कल पहुंचे ।पैदल मार्च के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे । स्टेचू सर्किल के पास ही भारी संख्या में लगे पुलिस अधिकारी और पुलिस जवानों में डॉक्टरों को रोक लिया।
डॉक्टरों का यह रेला विधानसभा तक जाना चाहता था और विधानसभा का घेराव करना चाहता था लेकिन पुलिस द्वारा स्टेचू सर्कल पर ही रोक लेने के बाद सभी डॉक्टर स्टैचू सर्कल पर ही धरने पर बैठ गए यहां पर पुलिस और डॉक्टर के बीच धक्का-मुक्की हुई।
इससे प्रदर्शनकारी डॉक्टर उग्र हो गए तथा आगे बढ़ने लगे इस पर पुलिस ने पुरुष डॉक्टरों के साथ ही महिला डॉक्टरों पर भी लाठीचार्ज किया इस धक्का-मुक्की और लाठीचार्ज में महिला व पुरुष चिकित्सकों के कपड़े फट गए तथा महिला व पुरुष चिकित्सक घायल भी हो गए । पहले इस बिल का समर्थन करने वाली संयुक्त एक्शन कमेटी भी अब बिल के विरोध में उतर आई है ।