भीलवाड़ा / शहर के आरसी व्यास कॉलोनी के मोदी ग्राउंड पर चल रहे माहेश्वरी यूथ क्रिकेट क्लब की ओर से आईपीएल की तर्ज पर माहेश्वरी यूथ क्रिकेट लीग 2023 के सातवे दिन को शाम कालीन में खेले गए । क्रिकेट की लाइव कमेंट्री और क्लब के संरक्षक रोशन देवपुरा द्वारा करी गई ।
इस टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुआ राघव कोठारी ने बताया की आज फाइनल मैच सोना टाइटंस और SN वारियर्स के मध्य हुआ । इसमे पहले खेलते हुआ जिसमें SN वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8.3 ओवर , 7 विकेट पर 40 रन बनाने के पश्चात वर्षा के कारण दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया ।
आज मैच में अंपायरिंग अनिल ओझा और प्रेम सिंह हजूरी ने करी ।। दोनो टीमो के बीच बाटे गए प्रथम 111111 रुपये गोल्डन ट्रॉफी और दिव्तीय 55555 रुपये सिल्वर ट्रॉफी के रूप में भेट किया ।
मैच का पुरस्कार कैसरे एवेन्यू के कमल कांत जी सोनी , मनीषा शाह, मिठालाल सिंघवी के द्वारा मैन ऑफ द सीरीज रोनक धूत ,बेस्ट बैट्समैन राहुल पोरवाल, बेस्ट बॉलर मनोज लड्ढा, हारने एवं जीतने वाली प्रत्येक टीम को चांदी की प्रेम से पुरस्कृत किया गया । सभी टीमो को चांदी की फ्रेम बिडला बंदु के अजय बिडला द्वारा दी गई ।
इन्होंने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में आज भीलवाड़ा सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया, उद्योगपति लादूराम बांगड़, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा संगठन राजकुमार काल्या,उद्योगपति सुभाष नुवाल, प्रदेश अध्यक्ष माहेश्वरी महासभा राधेश्याम चेचाणी, अखिल भारतीय माहेश्वरी पुष्कर सेवा सदन उपाध्यक्ष अनिल बांगड़, नगर परिषद पूर्व सभापति ओम नाराणीवाल,
नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, सत्यनारायण डाड, सुशील मारोठिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा संगठन सी पी नामधाराणी, प्रदेश अध्यक्ष युवा संगठन प्रदीप लढ़ा, प्रदेश महामंत्री आशीष बाल्दी, पीएमओ डॉ अरुण गॉड, SE सीवरेज सूर्य प्रकाश संचेती ।।
साथ ही में आज मुख्य प्रायोजक केसर एवेन्यू के कमल सोनी, मनीष शाह, यश सिंघवी, कैलाश सोनी और सहयोगकर्ता जिला माहेश्वरी युवा संगठन के जिला अध्यक्ष व कैलाश राज राइडर के प्रदीप पलोड़, कामधेनु स्टील के सुमित नाराणीवाल, सीमेंट सुपर किंग्स के आशीष बाल्दी, फ्रेंड्स फाइटर के रवि डाड, SN वारियर्स के सचिन काबरा और
नितिन काबरा,कमला राइडर्स के गौरव दरक, फोन जोन के अर्पित कोठारी, GJ राइजिंग स्टार्स के प्रखर नुवाल, दिविशा डेयर डेविल्स के राहुल खटोड़,सोना टाइटंस के हर्षिल नुवाल,पार्षद विजय लढ़ा, संजय लाहोटी, राकेश शारदा, राघव कोठारी, अर्चित तोतला, प्रतीक पटवारी, सौरभ जागेटिया व अन्य गणमान्य समाज बंदु मौजूद थे ।। जिन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया। फ़ूड कोर्ट की व्यवस्था श्री चारभुजा फ़ूड कोर्ट इवेंट के अभिषेक जैथलिया द्वारा की गई ।