कराटे प्रतियोगिता में सीसवाली बना चैंपियन

Reporters Dainik Reporters

 सीसवाली /फ़िरोज़ ख़ान।सेंट पॉल सी. सै. स्कूल बारां में चल रही 17 व 19 वर्षीय कराटे प्रतियोगिता में सीसवाली बना चैंपियन व उपविजेता जनजाति आवासीय विद्यालय कवाई रहा। सेंट पॉल विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अमित मदान ने बताया 67 वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय कराटे प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग द्वारा प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक महेश दाधीच, रजनी शर्मा, भवानी शंकर मीणा ने सफल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया। प्रतियोगिता 19 सितंबर 2023 से शुरू हुई ।

जिसमें परिणाम इस प्रकार रहे 19 वर्ष छात्र 45 किलोग्राम करण गुर्जर महात्मा गांधी स्कूल सीसवाली प्रथम, सेंट पॉल स्कूल बारां द्वितीय स्थान, 50 किलोग्राम में करण गुर्जर सीसवाली प्रथम, सेंट पॉल स्कूल द्वितीय स्थान, 54 किलोग्राम में जावेद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिसारा प्रथम, शाहिद हुसैन सीसवाली ने द्वितीय, 62 किलोग्राम में गुलशन सीसवाली ने प्रथम, गिरिराज जनजाति विद्यालय कवाई

द्वितीय 78 किलोग्राम में वेतन योगी सीसवाली ने प्रथम, धीरज जनजाति विद्यालय कवाई द्वितीय, 17 वर्ष प्रतियोगिता में 45 किलोग्राम में कुशाग्र गोचर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिसाया प्रथम, महेंद्रनगर उच्च माध्यमिक विद्यालय सुवास ने द्वितीय, 50 किलोग्राम में राहुल मीणा जनजाति विद्यालय कवाई प्रथम, सेंट पॉल विद्यालय बारा द्वितीय स्थान 54 किलोग्राम में भरत शर्मा टैगोर विद्यालय छबड़ा प्रथम, गजानंद जनजाति विद्यालय कवाई ने द्वितीय, 58 किलोग्राम में गोविंद प्रजापति सीसवाली ने प्रथम, अरविंद मीणा जनजाति विद्यालय कवाई द्वितीय स्थान प्राप्त किया 62 किलोग्राम में दीपक कुमार जनजाति विद्यालय कवाई ने प्रथम, राहुल सीसवाली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

स्थानीय विधालय के शारीरिक शिक्षक लोकेश नागर ने बताया कि प्रतियोगा का समापन समारोह 22-09-2023 को विद्यालय प्रांगण में रखा गया है। प्रतियोगिता के पर्येवेक्षक नोरतमल मालव व सेंट पॉल विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर राजू जी द्वारा सभी विद्यालय के खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान किया।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.