बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी कि लोकसभा सदस्यता बर्खास्त करने कि मांग को लेकर एसडीपीआई ने दिया ज्ञापन

Reporters Dainik Reporters

बारा / फ़िरोज़ ख़ान।मॉगरोल सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया मॉगरोल के सदस्यों एवं कस्बे के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने एसडीपीआई के बेनर पर एक ज्ञापन लोकसभा अध्यक्ष के नाम मॉगरोल थानाधिकारी को दिया।

ज्ञापन से पूर्व सभी कार्यकर्ता अलाव चोक पर एकत्रित होकर रेली के रुप मे सुभाष सर्किल पर पहूंचे व सभा मे तब्दील होकर सभी ने संसद कि गरिमा बरकरार रखने व असंसदीय व अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वालो कि सदस्यता समाप्त करने कि मांग की।

ज्ञापन मे गत दिनो संसद भवन मे सांसदगणो कि उपस्थिति मे बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बीएसपी सांसद दानिश अली पर कि गई अपमानजनक टिप्पणी भारतीय संसद के इतिहास मे किसी भी सांसद द्वारा बोली गई अब तक की सबसे अमर्यादित अभद्र व असंसदीय भाषा है।

सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा एक सांसद के प्रति जिस भाषा का प्रयोग किया गया हे उससे पूरे राष्ट्र की छवि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर धूमिल हुई है।दुनिया के सबसे बड़े जनतांत्रिक व धर्मनिरपेक्षता वाले राष्ट्र मे इस तरह का कृत्य कतई बर्दाश्त नही किया जा सकता।

 सांसद दानिश अली के विरुद्ध अमर्यादित अपमानित असंसदीय व साम्प्रदायिक भाषा का प्रयोग करने वाले सांसद रमेश बिधूड़ी की संसद सदस्यता तत्काल समाप्त की जाकर संसद से बर्खास्त किया जावे एवं संसद की गरीमा धूमिल करने व साम्प्रदायिक भावना भड़काने के आरोप मे अपराधिक प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्यवाही की मांग कि गई।

ज्ञापन देने वालो मे एसडीपीआई नगर अध्यक्ष जाकिर हुसेन हुसैनी सोसायटी अध्यक्ष जाकिर हुसेन हाट मजदूर यूनियन सदस्य मो. सलीम तब्लीगी जमाअत सदस्य अशरफ अली एसडीपीआई नगर सचिव नदीम अख्तर अल्ताफ हुसेन मो. कलीम मो. अशफाक शोयब असगर अली लियाकत अली मो.उस्मान निसार अहमद सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहै।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.