सांसद कुंवर दानिश अली के विरूद्ध अनरगल एवं असंवैधानिक टिप्पणी के विरूद्ध ज्ञापन

Reporters Dainik Reporters

बारां / फ़िरोज़ ख़ान।भारतीय संसद में बसपा के सांसद कुवर दानिश अली के खिलाफ भाजपा के सांसद रमेश विधूड़ी द्वारा जिस असंसदीय अलोकतांत्रिक एवं गंदी भाषा का प्रयोग किया गया है।एहताशुमुद्दीन सिदक़्की ने बताया की उससे रमेश विधूड़ी का चरित्र तो उजागर होता ही है।

लेकिन इससे बड़ी बात है कि रमेश विधूड़ी ने संसद की गरिमा को तार-तार कर दिया और भारतवर्ष को पूरे विश्व के सामने शर्मिंदा होना पड़ा। रमेश विधूड़ी के इस कृत्य से उसकी असभ्यता मुस्लिम समुदाय के प्रति उसकी गंदी सोच और धार्मिक कट्टरता उजागर हुई है।

रमेश विधूड़ी के शब्दो से मुस्लिम समुदाय के सदस्य नहीं बल्कि भारत के तमाम सभ्य नागरिक रमेश विधूड़ी के कहे गये शब्दो एवं उसके इस कृत्य की घोर निंदा करते हैं।

अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी जिला बारां के प्रवक्ता शाहिद इकबाल भाटी ने बताया कि इस मामले में अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी जिला बारां के सदर अहतशाम उद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर बारां के माध्यम से दिया गया। ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण अमेठा ने प्राप्त किया। 

  ज्ञापन में मांग की गई है कि – रमेश विधूड़ी की संसद की सदस्यता समाप्त की जाये। रमेश विधूड़ी के विरूद्ध सक्षम न्यायालय में आपराधिक प्रकरण चलवाया जाये। भारतीय संसद में इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो ऐसा सुनिश्चित करवाएं।

ज्ञापन देने वालो में आबिद हुसैन अंसारी, अशरफ देशवाली, नासिर मिर्जा, अब्दुल अजीज उर्फ अज्जु, बबलू उर्फ इफ्तिखा, वसीम अहमद, डॉ जाकिर वार्ड पार्षद आदि मौजूद थे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.