आमजन को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से करवाए रूबरू-उर्मिला भाया

Reporters Dainik Reporters

बारां/ फ़िरोज़ ख़ान। बारां जिला प्रमुख के मुख्य आतिथ्य में अंता विधानसभा क्षेत्र में राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के प्रयासों से स्वीकृत एवं पूर्ण हो चुके कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का आयोजन किया गया।

 मार्केटिंग सोसायटी के चेयरमेन सुनील नागर बामला ने जानकारी देते हुए बताया कि महात्मा गांधी स्कूल, बामला में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन तथा विकास कार्यो के लोकार्पण/शिलान्यास के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया रही। 

 जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने विधानसभा क्षेत्र अन्ता में स्वीकृत हुए विकास कार्यो का फीता काटकर लोकार्पण किया गया तथा अनेकों स्वीकृत विकास कार्यो के शिलान्यास किए गए। 

 कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार द्वारा जनकल्याण की अनेकों योजनाएं लागू की हुई है जिससे आमजन को काफी फायदा मिल रहा है। राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा अंता विधानसभा क्षेत्र सहित बारां जिले में ऐतिहासिक विकास कार्य करवाए गए है।भाया ने कहा कि आगामी समय में प्रदेश में विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने जा रहे है, इसलिए राज्य सरकार की आमजन के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें तथा वंचितों को लाभान्वित करवाए।

 इस दौरान डेयरी चेयरमेन प्रदीप काबरा, पूर्व उप जिला प्रमुख प्रकाशचंद नागर बामला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हंसराज मीणा बामली, ओमप्रकाश मीणा सरपंच तुलसां, महेन्द्र नागर सरपंच कलमण्डा, कैलाश मीणा सरपंच प्रतिनिधि बैंगना, वरिष्ठ नेता कालूलाल मीणा बामली, हेतराज मीणा कोटडी, समेत सैकडों की संख्या में ग्रामीण, कांग्रेस कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.