भीलवाड़ा /भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत एवं परिषद की स्वामी विवेकानंद, महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी, चन्द्रशेखर आजाद व नेताजी सुभाष शाखा की ओर से 6 मई शनिवार को रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित महेश पब्लिक स्कूल में आयोजित घर एक मंदिर नाट्य मंचन को लेकर हनुमान ध्वज स्थापना एवं भूमि पूजन बुधवार सुबह संत श्री रामदास रामायणी के कर कमलों से महेश पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड में हुआ।
इस मौके पर संत रामायणी ने कहा की हनुमान जी ऐसे है जो संकल्प करने वाले सभी को तार देते है। निश्चित रूप से घर एक मंदिर नाट्य मंचन सफल रहेगा और समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगा। इस नाट्य मंचन के आयोजन करने वालों को साधूवाद जो इस तरह के आयोजन कर समाज को सही दिशा में लाने का पूरजोर प्रयास कर रहे है।
कार्यक्रम प्रमुख रजनीकांत आचार्य ने बताया कि ध्वज स्थापना व भूमि पूजन प. रमाकांत शर्मा व प. रामप्रसाद शर्मा के मंत्रोच्चार के साथ विधिविधान पूर्वक किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर एक बैठक का भी आयोजन होगा। बैठक में पास वितरण, बाहर से आने वाले बन्धुओ के लिए समुचित आवास की व्यवस्था की जिम्मेदारी गिरीश अग्रवाल को दी गई।
कार्यक्रम की अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां भी पदाधिकारियों को सौंपी गई। कार्यक्रम संयोजक अरुण बाहेती एवं सह संयोजक प्रदीप चैधरी ने बताया कि कार्यक्रम में भाविप समग्र ग्राम विकास योजना के राष्ट्रीय चेयरमेन मुकुन सिंह राठौड़, संरक्षक रामेश्वर काबरा, प्रांतीय अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सोडाणी, वित्त सचिव शिवम प्रहलादका सहित सभी पांचों शाखाओं के अध्यक्ष सचिव मौजूद थे।
पारिवारिक हास्यप्रद एवं मार्मिक दृश्यों के साथ होने वाले इस नाट्य मंचन में मुंबई के 16 प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।