Blog

  • पोखर मे डूबने से चार मासूमो की मौत,परिजनों का सदमे से बुरा हाल

    पोखर मे डूबने से चार मासूमो की मौत,परिजनों का सदमे से बुरा हाल

     

    शहर के पास गांव एकोराशी के

     

    हिण्डौन सिटी (पुनीत पाठक )।पोखर में डूबने से चार मासूमो की मौत हो गई।यह घटना मवेशी चराते वक्क्त बच्चे पोखर मे नहाने घुस गए और डूब गए।ग्राम वासी की मदद से बच्चो को बाहर निकाला गया।जिसमे तीन बच्चो की मौत घटना स्थल पर हो गई।

    सभी बच्चो को राजकीय अस्पताल मे लाया गया जहाँ एक बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गई।पुलिस की मौजूदगी मे पोस्टमार्डम कर सब परिजनों को सौंप दिए गए।परिजनों को इस घटना से रो रो कर बुरा हाल हो गया है।चिकित्सा परिसर मे लोगो का जमाबड़ा हो गया।इस घटना से गांव शोक व्याप्त हो गया।मरने वाले मासूम बच्चो मे सोनू, अमन,फाटी, लच्छो थे।

  • सरकारी स्कूल में शिक्षको की बाईक की धुलाई करते है छात्र,

    सरकारी स्कूल में शिक्षको की बाईक की धुलाई करते है छात्र,

    विद्यालय का बोर्ड परिणाम भी नगण्य, फिर भी नही हो रही है कार्रवाई

     

    दूनी। एक तरफ केन्द्र व राज्य सरकार बालको को शिक्षा में बढावा देने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है लेकिन बडौली ग्राम की राउमाविद्यालय में शिक्षको की मोटरसाईकिल गंदी हो जाने पर रोजाना पढाई छोडवाकर बालको से साफ सफाई करवाई जा रही है जब कि पूरी जानकारी प्रशासन को होने के बावजूद भी मुक बधिर बनकर बैठे हुये है इतना ही नही विद्यालय का गत बर्ष भी कक्षा12 का रिजल्ट में केवल दो ही विद्यार्थी उत्तीर्ण हो पाये फिर भी प्रधानाचार्य के खिलाफ आज दिन तक कोई कार्रवाई तक नही हो पाई ।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार  विद्यालय में जब  ग्रामीण मनराज मीणा पहुचा तो वहां पर विद्यार्थियों से हंसराज नाम शिक्षक की बाईक को बोरिंग चलाकर धुलाई कर रहे थे जब उन बालको से मनराज ने बात की तो गुरूजी रोजाना मोटरसाईकिल धुलाई के लिये भेज देते है जब इस बारे में विद्यालय के प्रधानाचार्य नत्थू लाल से बात करनी चाही तो उन्होने कोई जबाव नही दिया उल्टा मोबाईल भी स्वीच आफ कर दिया अब देखना यह है कि इस विद्यालय में विद्यार्थियों से कमरों में झाडू लगाने से लेकर हर कार्य करवाया जाता है और परिणाम नाम मात्र का रहता है जिला शिक्षा अधिकारी कभी कभार अपने
    प्रतिनिधियों को भेजते है जोकि जांच के नाम पर खानापूर्ति करके चले जाते है

     

    यह विद्यालय जिले के अन्तिम छोर पर होने से कर्मचारी और अधिकारी खानापूर्ति करके अपना काम चलाते रहे है ग्रामीणों सहित सरपंच शिमला मीणा ने भी गत दिनों विद्यार्थियों से झाडू लगवाने के अलावा कम्प्यूटर को अलमारी में शोपीस बनाकर रखने सहित कई मामले की जानकारी के बारे में उच्च अधिकारियों को खिकर देने के बावजूद कोई कार्रवाई नही हो पाई है ।

    क्या कहते है  नत्थूलाल ,प्रधानाचार्य,राउमाविबडौली(टोंक) :- मै देवली मिटिग में गया हुआ था अगर ऐसा है तो स्कूल स्टाफ से मिटिग करके लिखित में लेकर कार्रवाई की जावेगी । विद्यार्थियों से विद्यालय में किसी भी तरह का श्रम नही करवा सकते है और मोटरसाईकिल नही धुला सकते है शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करेगे और उच्चाधिकारियों को अवगत करायेगे ।

  • कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में ठगी करने वाली गैंग के मुख्य सरगना का एक और साथी गिरफ्तार

    कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में ठगी करने वाली गैंग के मुख्य सरगना का एक और साथी गिरफ्तार

     

    गैंग के मुख्य सरगना के एक और साथी को गिरफ्तार

     

    जयपुर(राजेन्द्र जती) । भरतपुर जिले की थाना की पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में युवकों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाली गैंग के मुख्य सरगना के एक और साथी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है ।

    भरतपुर जिले के पुलिस अधीक्षक केशर सिंह शेखावत ने बताया कि थाना डीग निवासी रवि कुमार पुत्र महावीरसिंह गुर्जर ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि मथुरा निवासी अतुल जाट ने राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल भर्ती में नौकरी लगवाने के झांसे में लेकर एडवांस के तौर पर 2 लाख रूपये व मूल कागजात ले लिये।

    शेखावत ने बताया कि भर्ती के नाम पर धोखाधडी की रिपोर्ट पर थाना डीग पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर थानाधिकारी श्री सत्यप्रकाश विश्नोई द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दौराने अनुसंधान थाना भीनमाल जिला जालौर निवासी हनुमान पुत्र तेजाराम को गिरफतार कर पूछताछ की जा रही है।

    उन्होंने बताया कि उक्त मामले के मुख्य सरगना आनन्द लोक थाना हाईवे मथुरा उ0प्र0 निवासी सूरजपाल पुत्र नन्दकिशोर जाट (38) को पूर्व में ही गिरफतार किया जा चुका है।
    16 पाडाओं को मुक्त कर पशु क्रूरता के मामले में 2 जने को किया गिरफ्तार

    भरतपुर जिले की थाना उच्चैन पुलिस के सत्यप्रकाश स0उ0नि0 द्वारा गस्त व नाकाबंदी के दौरान एक टाटा 407 में निर्दयता पूर्वक ठसाठस भरे हुये मिले 16 पशु 8 भैंस, 4 पडिया व 4 पाडा को मुक्त करा लिया।

    पुलिस अधीक्षक केसर सिंह ने बताया कि गाडी में सवार मथुरा यू0पी0 निवासी आश मौहम्मद पुत्र याकूब व फतेहपुर सीकरी जिला आगरा यू0पी0 निवासी इकबाल पुत्र शोकत को गिरफतार कर सभी पशुओं को मुक्त कराकर टाटा गाडी को जप्त जयपुर । भरतपुर जिले की थाना की पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में युवकों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाली गैंग के मुख्य सरगना के एक और साथी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है ।

    भरतपुर जिले के पुलिस अधीक्षक केशर सिंह शेखावत ने बताया कि थाना डीग निवासी रवि कुमार पुत्र महावीरसिंह गुर्जर ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि मथुरा निवासी अतुल जाट ने राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल भर्ती में नौकरी लगवाने के झांसे में लेकर एडवांस के तौर पर 2 लाख रूपये व मूल कागजात ले लिये।

    शेखावत ने बताया कि भर्ती के नाम पर धोखाधडी की रिपोर्ट पर थाना डीग पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर थानाधिकारी श्री सत्यप्रकाश विश्नोई द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दौराने अनुसंधान थाना भीनमाल जिला जालौर निवासी हनुमान पुत्र तेजाराम को गिरफतार कर पूछताछ की जा रही है।

    उन्होंने बताया कि उक्त मामले के मुख्य सरगना आनन्द लोक थाना हाईवे मथुरा उ0प्र0 निवासी सूरजपाल पुत्र नन्दकिशोर जाट (38) को पूर्व में ही गिरफतार किया जा चुका है।

  • आधा दर्जन बदमाशों ने ट्रक चालक से की लूटपाट

    आधा दर्जन बदमाशों ने ट्रक चालक से की लूटपाट

    पुलिस ने की इलाके में नाकाबंदी, फिलहाल नहीं लगा कोई सुराग

    जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में रविवार देर रात
    कार-बाइक पर सवार होकर आए आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने ट्रक चालक से मारपीट कर पांच हजार रुपए छीन लिए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

    पुलिस के अनुसार रात करीब ग्यारह बजे नहर का चौराहा कल्लावाला में कार व बाइक पर सवार होकर आए आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने एक ट्रक चालक को रूकवाया और उससे मारपीट कर पांच हजार रुपए छीन लिए।

    ट्रक चालक के चिल्लाने की आवाज सुनकर घटना स्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही बदमाश बदमाश वारदात के बाद गोविंदपुरा की तरफ भाग निकले।

    जानकारी में सामने आया कि बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम देने से पहले कल्लावाला में खड़ी एक बोलेरो कार को भी चुराने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए।

    जांच अधिकारी एसआई पुष्पा ने बताया कि स्थानीय लोगों ने धमाके की आवाज सुनी थी। इस आधार पर बदमाशों द्वारा फायरिंग करने की भी बात सामने आई।

    लेकिन घटना स्थल पर इस प्रकार के साक्ष्य नहीं मिले है। फिलहाल पीड़ित ट्रक चालक की ओर से मामला नहीं दर्ज करवाया गया है।

    घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। फिलहाल बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लगा है।

    बदमाश एक कार व बाइक पर सवार होकर आए थे उनकी संख्या सात से आठ हो सकती है। बदमाशों को लेकर पुलिस आस-पास के लोगों से जानकारी जुटा रही है। फिलहाल बदमाशों की तलाश उनके हुलिए के आधार पर की जा रही है। जरूरत पडने पर ट्रक चालक से उनका स्केच भी बनाया जा सकेगा।

  • चलते लोडिंग टैम्पो में लगी आग

    चलते लोडिंग टैम्पो में लगी आग

     

    टैम्पो चालक बाल-बाल बचा

     

    जयपुर। राजधानी के अशोक नगर थाना इलाके में सोमवार दोपहर बीच सड़क एक लोडिंग टैम्पो में आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस सहित दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि इस आगजनी में चालक बाल- बाल बच गया।

    https://youtu.be/eDrC9WsBto4

    जानकारी के अनुसार राजमहल होटल चौराहा के पास सिग्नल से पहले फर्नीचर के सामान से भरे एक लोडिंग टैम्पो के इंजन में अचानक आग लग गई। जिससे आग तेजी से फैल गई और टैम्पो धू-धूक कर चलने लगा। आग लगता देख चालक ने टैम्पों खड़ा किया और अपनी जान बचाई।

    लोगो की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंची दमकल ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। लेकिन उससे पहले ही टैम्पो में भरा सामान जल कर खाक हो गया। टैम्पो में फर्नीचर का सामान भरा था, जिसे सप्लाई करने जा रहा था।

  • मानवतावादी विश्व समाज बनाना प्रमुख लक्ष्य- किशन सहाय

    मानवतावादी विश्व समाज बनाना प्रमुख लक्ष्य- किशन सहाय

    जुनूनी आईपीएस अधिकारी विद्यालय में जाकर बच्चों को सीखा रहे है मानवतावादी के पाठ

    निवाई । (विनोद सांखला) सोमवार को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय रामसागर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सतवाड़ा, आदर्श विद्या मंदिर नगरफोर्ट,शेखावाटी उच्च माध्यमिक विद्यालय नगरफोर्ट(तहसील दूनी,जिला टोंक)में”मानवतावादी विश्व समाज”की विचारधारा की मीटिंग आयोजित की गई।

    मीटिंग को सम्बोधित करते हुए किशन सहाय IPS, SP CID(CB) ने कहा कि अंधविश्वास मुक्त, वैज्ञानिक दृष्टिकोण युक्त, परम्परागत धर्मविहीन,जातिविहीन,नस्लभेद मुक्त,साहसी,स्वस्थ,शिक्षित और उच्च नैतिक मूल्यों वाले”मानवतावादी विश्व समाज”का निर्माण करना,अपना प्रमुख लक्ष्य हना चाहिए।इससे भारत सहित विश्व मानवता का भला है।

    यह एक युग परिवर्तनकारी विचारधारा है।यह विचारधारा अच्छे व न्यायिक प्रवृत्ति के लोगों को बढ़ावा देने के लिए आई है।

    इजराइल,चीन,इंग्लैंड, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, स्वीडन,नॉर्वे सहित जो देश विज्ञान तकनीकी पर जोर दे रहे हैं वो विकास की दौड़ में आगे हैं और जो देश धार्मिक
    अंधविश्वासों में उलझे हुए हैं वो पिछड़े हुए हैं।

    उन्होंने ने ईश्वर,अल्लाह,गॉड, देवी-देवता,फरिश्ते,आत्मा,स्वर्ग-नर्क,भूत-प्रेत,डाकण,कच्चे कलवे,मूठ देना आदि सभी काल्पनिक बातों को अंधविश्वास बताया।

    धार्मिक अंधविश्वासों पर होने वाले खर्चों को गरीब प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की मदद,खेलकूद आदि पर खर्च करने के लिए कहा।

    छुआछूत और अंधविश्वासों को मानवता पर कलंक बताया तथा मीटिंग में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं व स्टाफ ने छुआछूत व अंधविश्वासों को खत्म करने का संकल्प लिया।

    मीटिंग को सम्बोधित करते हुए रामफूल डिप्टी डायरेक्टर सूचना व जनसम्पर्क विभाग डिप्टी डायरेक्टर रामफूल ने कहा कि उन्होंने पूर्व में साँई मंदिर बनाने के विचार को छोड़कर विमंदित बच्चों के लिए स्कूल व वृद्धाश्रम खोलने का निर्णय लिया है।

    हेमन्त शर्मा व रामचरण मीणा ने प्रयोग करके जादू टोने और अंधविश्वासों के खण्डन किए।

    मीटिंग में उपस्थित सरपंच सतवाड़ा चन्द्र प्रकाश,अरविंद शर्मा,सुगन चन्द,रामेश्वर चौधरी सहित सभी छात्र-छात्राओं,स्टाफ व गामीणों ने,”मानवतावादी विश्व समाज”की विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

  • उनियारा तहसील के पटवार मंडलों को मिले 15 नये पटवारी, आमजन को राजस्व कार्यों में मिलेगी राहत

     

    अलीगढ़, (शिवराज मीना)। जिला कलेक्टर टोंक रामचंद्र ढेनवाल ने जिले में पटवारियों के पदस्थापन का एक आदेश जारी किया है। जिसमें उनियारा तहसील के पटवार मंडलों में 15 नये पटवारियों को नियुक्ति दी है।

    उनियारा तहसीलदार गजानंद जांगिड़ ने बताया कि तहसील क्षेत्र में 15 नए पटवारियों की नियुक्ति होने से आमजन को राजस्व कार्यों में राहत मिलेगी। साथ ही बताया कि तहसील क्षेत्र को मिले 15 नए पटवारियों में रामअवतार मीणा को अनवारनगर,पपीता बाई मीणा को रसूलपुरा, वीरेंद्र कुमार गुर्जर को देवरी, मनोज गुर्जर को मुबारक नगर, हरिसिंह को मंडावरा, बीजेंद्रसिंह गुर्जर को पचाला, राकेश कुमार को बूंदी, कुलदीप सिंह राठौड़ को खेलनिया, लखविंदर सिंह को खोहल्या, शुभम सुहाल को कचरावता, मनराज मीणा को पागड़ा, नंदिनी गुर्जर को बामनियां, जमुना कुमारी शर्मा को उखलाना, कावेरी मीणा को सूंथडा व नरेश कुमार गुर्जर को रूपवास पटवार मंडल में नियुक्त किया गया है।

    गौरतलब है कि इससे पूर्व क्षेत्र के सभी पटवारियों के पास करीब तीन – तीन पटवार मंडलों का अतिरिक्त कार्यभार था, जिसकी वजह से क्षेत्र के लोगों को राजस्व कार्यों में भारी परेशानी उत्पन्न हो रही थी। अब नए पटवारियों की नियुक्ति से आमजन को राजस्व कार्यों में राहत मिलेगी, हालांकि अभी भी कुछ पटवार मंडलों में पटवारियों की कमी है, जिनका अतिरिक्त कार्यभार समीप के पटवार मण्डल के पटवारियों को दिया हुआ है।

  • ग्राम विकास अधिकारी के साथ  मारपीट के मामले मे निष्पक्ष जांच  की मांग को लेकर ग्राम विकास अधिकारियों ने जिला कलेक्टर के नाम विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

    ग्राम विकास अधिकारी के साथ मारपीट के मामले मे निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर ग्राम विकास अधिकारियों ने जिला कलेक्टर के नाम विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

     

    मारपीट मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग

    अलीगढ़, (शिवराज मीना)। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ, ब्लॉक शाखा उनियारा की ओर से सोमवार को पंचायत समिति कोटड़ी भीलवाड़ा के ककोरलिया घाटी के ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी सत्यप्रकाश चौधरी के साथ पंचायत समिति परिसर में मारपीट के दर्ज पुलिस मुकदमे में निष्पक्ष जांच करवाने की मांग को लेकर ग्राम विकास अधिकारी संघ तहसील उनियारा अध्यक्ष सुभाष चतुर्वेदी के नेतृत्व में ग्राम विकास अधिकारियों ने पंचायत समिति अलीगढ़ में कार्यवाहक विकास अधिकारी प्रेमचंद बैरवा को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की। वहीं ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा कार्य का बष्हिकार कर पंचायत समिति परिसर अलीगढ़ में धरना दिया गया।

    ज्ञापन में बताया कि 10 जुलाई 2018 को भीलवाड़ा जिले की ग्राम पंचायत ककोरलिया घाटी के ग्राम विकास अधिकारी सत्यप्रकाश चौधरी पंचायत समिति कोटड़ी भीलवाड़ा में आयोजित साधारण सभा में उपस्थित हुये थे।

    साधारण सभा समाप्ति के बाद पंचायत समिति परिसर में ग्राम विकास अधिकारी सत्यप्रकाश चौधरी के साथ शारिरिक शिक्षक परमेशर जाट सहित अन्य द्वारा गाली-गलोच करते हुए मारपीट की गई। ग्राम विकास अधिकारी द्वारा पुलिस थाने में दर्ज मुकदमे में निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की गई।

    इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी नरेन्द्र जाँगिड़, घनश्याम शर्मा, नवल किशोर शर्मा, नरेन्द्र जैन, चौथमल चंदेल, जसराज मीना, अब्दुल हमीद अंसारी, श्याम सिंह आदि मौजूद रहे।

  • वृक्षारोपण, पेड-पौधों की सार संभाल का लिया संकल्प

    कई सार्वजनिक स्थानों पर किया

     

     

    अलीगढ़, (शिवराज मीना ) । राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव कंचन मीणा ने सोमवार को कस्बे सहित क्षैत्र के कई गांवों के धार्मिक स्थलों पर पौधे लगाकर सुरक्षा की जिम्मेदारी का संकल्प लिया।

    वृक्षारोपण के आयोजित कार्यक्रम के तहत महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव कंचन मीणा ने पंचायत समिति के सार्वजनिक पार्क, बालाजी की बगीची आदि जगह पर वृक्षारोपण कर उनकी सुरक्षा का जिम्मा लिया। उन्होंने बताया कि वह वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत कर रही हैं, जिसमें अधिक से अधिक महिलाओं को इस कार्यक्रम से जोड़कर वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करेगी।

    साथ ही लगाये जाने वाले इन पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लेगी। इसी कार्यक्रम के तहत उन्होंने आज क्षेत्र के कई गांवों में बरगद ,पीपल, जामुन, शीशम, गुलमोहर जैसे छायादार पौधे लगाएं। उन्होंने क्षेत्र में 101 पौधे लगाने का संकल्प लिया है।

    इस अवसर पर कार्यक्रम में समाज सेवी जयकिशन मीणा, पूर्व सरपंच संघ के अध्यक्ष मुनिम मीणा, सलीम खान, बत्तीलाल, अजय, विजय सहित कई लोग मौजूद थे।

  • वैध गिट्टी लाल पत्थर से भरा ट्रक एसडीएम ने पकड़ा

    वैध गिट्टी लाल पत्थर से भरा ट्रक एसडीएम ने पकड़ा

     

    अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सिंघम बनकर सडक़ पर उतरे एसडीएम – हरिताफ़ आदित्य

     

    निवाई । (विनोद सांखला) निवाई झिलाय रोड़ पर सोमवार को अवैध परिवहन पर कार्रवाई करते हुए निवाई एसडीएम हरिताफ़ आदित्य ने टीम के साथ गिट्टी (लाल पत्थर ) से भरा एक ट्रक पकड़ा।

     

    टोंक जिले में धड़ल्ले से हो रही ओवरलोडिंग,

    टोंक जिले में धड़ल्ले से कालाबजारी हो रही है। जिसमें बनास की अवैध बजरी, पहाड़ों से खनन किए गए पत्थर, मौरंग, क्रेशर मशीनों से गिट्टी व भरी रहती है। अभी तक तो यह सब वाहन रात में गुजरते थे लेकिन अब दिन दहाड़े भी धड़ल्ले से निवाई में ओवरलोडिंग ट्रक निकल रहे हैं। अवैध खनन करने वाले माफियाओं के इशारे में इस समय जिले में ओवर लोडिंग चलने वाले ट्रकों की भरमार हो गयी है। बिना किसी रोक टोक धड़ल्ले से मानक के विपरीत अवैध बजरी, बालू, गिट्टी मौरंग व पत्थर भरकर ट्रक निकल रहें हैं। माल अधिक भरा होने से सड़कें भी टूट रही हैं। आरोप है कि अवैध लोडिंग का यह धंधा कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से जिले में बढ़ गया है।

  • मालपुरा उपखण्ड अधिकारी शंकर लाल सैनी को दी समाज बंधुओं ने भावभीनी विदाई

    मालपुरा उपखण्ड अधिकारी शंकर लाल सैनी को दी समाज बंधुओं ने भावभीनी विदाई

    मालियों की बगीची में आयोजित कार्यक्रम

     

    मालपुरा । विगत डेढ़ वर्ष से मालपुरा उपखण्ड अधिकारी के पद पर कार्यरत शंकर लाल सैनी के केकडी उपखण्ड अधिकारी के पद पर स्तानान्तरण हो जाने पर सैनी समाज द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।

    मालियों की बगीची में आयोजित कार्यक्रम में सैनी समाज के अध्यक्ष मनोज माली, भागचंद सैनी, पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोंतम सैनी, कन्हैया लाल चांदसेन, रामदास माली, रामप्रसाद टाक, रामप्रकाश सैनी, सरपंच रुचिता सैनी, सरपंच हेमलता सैनी सहित मौजूद समाज बन्धुओ ने उपखण्ड अधिकारी का साफा व माला पहना प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया।

    साथ ही सैनी को समाज का गौरव बताया।सैनी ने कहा कि तबादला तो प्रशासनिक प्रक्रिया है, मेरा मालपुरा व मालपुरा के समाज बन्धुओ से हमेशा लगाव रहेगा,,, आप जबभी याद करोगे या कोई भी काम बताओ गे तो में हर सम्भव प्रयास करूंगा।इस अवसर पर मालपुरा पत्रकार संघ की ओर से भी सैनी को राजस्थान की आन बान ओर शान की प्रतीक पचरंगी पगड़ी पहना स्वागत करते हुए भावभीनी विदाई दी गई

  • साईकिले पाकर बालिकाऐं हुई प्रफुल्लित

    बोसरिया में 14 बालिकाओं को साइकिलें वितरित

     

    अलीगढ / उनियारा, (शिवराज मीना)। उपखण्ड क्षैत्र के बोसरिया पंचायत मुख्यालय स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत 14 बालिकाओ को साईकिलें वितरित की गई। जहां पर विधालय की कक्षा 9 में पढने वाली 14 छात्राओं को बोसरिया ग्राम पंचायत सरपंच रामेश्वर चांगल ने बालिकाओं को नि:शुल्क साईकिले वितरण की।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या इन्द्रा जैन ने की

    इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बोसरिया सरपंच रामेश्वर चांगल ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि साईकिले मिलने से क्षेत्र के आसपास के गांवों से आने वाली छात्राओं को पढने के लिये अब पैदल नहीं आना पडेगा और समय की बचत होगी, साईकिलों से अब बालिकाओं को आवागमन में भी आसानी होगी। राज्य सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए साईकिल वितरण सहित अन्य कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिससे बालिका शिक्षा को गति मिल रही है। बालिकाओं को साईकिले मिली तो वे खुशी से झूम उठी।

    कार्यक्रम के इस अवसर पर विधालय प्रधानाचार्या इन्द्रा जैन, प्राध्यापक हेमराज वर्मा, सरिता कुमावत, बन्नालाल जाट, मनीष कुमार, भगवान शर्मा, शारीरिक शिक्षक बिनटोस मीणा सहित छात्र-छात्राऐं व विधालय स्टाफ मौजूद थे।

  • एबीवीपी का सेल्फी विद कैंपस अभियान शुरू , युवाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

    हर शिक्षण संस्थान में हमारा कार्यकर्ता जाएगा और वहां के छात्रों से सीधा संवाद करेगा

     

    अलवर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय आवाहन पर पूरे देश भर में एक साथ आज ” सेल्फी विद कैंपस ” कार्यक्रम की शुरुआत की गई । एबीवीपी थानागाजी नगर मंत्री विपिन बोहरा ने बताया कि थानागाजी में इस अभियान की शुरुआत आज सुबह 11:00 बजे एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री उपेन्द्र रावल के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय थानागाजी में सेल्फी लेकर की गई ।

    selfi with compua friend

    अभियान की शुरुआत करते हुए प्रदेश सह मंत्री उपेन्द्र रावल ने कहा कि इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य देश भर के सभी 10+ 2 कैंपस तक एबीवीपी को पहुंचाना है । हर शिक्षण संस्थान में हमारा कार्यकर्ता जाएगा और वहां के छात्रों से सीधा संवाद करेगा एवं उसको विद्यार्थी परिषद की रीति-नीति से भी अवगत करवाएगा ।

    इस अभियान के तहत थानागाजी नगर इकाई द्वारा 30 जुलाई से 4 अगस्त तक सभी 52 कैम्पसों में यह अभियान पूरा किया जाएगा ।

    आज कार्यकर्ताओं ने राजकीय महाविद्यालय , जानकी देवी महाविद्यालय , राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान , ज्योति एकेडमी में यह अभियान चलाया । यह अभियान 4 अगस्त तक चलेगा ।

    आज इस महाअभियान में एबीवीपी प्रदेश सह मंत्री उपेंद्र रावल , नवीन प्रधान , अमित बागड़ा , प्रशांत छीपा , सुरेश पंचोली , हरीश कुमार , जितेंद्र , मयंक नामा , सुदेश पायला , कृष्ण मीणा , सुनील कुमार सहित अनेक छात्र भी शामिल हुए

  •  गौमांस व अवशेष मिलने पर भारी आक्रोश

    पुलिस प्रशासन पर जल्द कड़ी कार्यवाही करने का दबाव बनाया

     

    गोविन्दगढ़ ।  गोविन्दगढ़ में एक मकान में गौमांस के अवशेष, खाल आदि बरामद हुई व आरोपी फरार हो गया जिसके चलते शिवसेना के कार्यकर्त्ता मौके पर पहुँचे व ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस प्रशासन पर जल्द कड़ी कार्यवाही करने का दबाव बनाया व पूरा बाजार सर्वसहमति से बंद करवाया गया ।

     

    शिवसेना तहसील प्रमुख राजा गड़ाई ओड़ ने पुलिस पर मामला दबाने का आरोप लगाया क़ी पुलिस प्रशासन मामले को लेकर गम्भीर नहीं है, शिवसेना द्वारा सर्वसमाज के साथ मिलकर प्रशासन को मौके पर ज्ञापन भी सौंपा गया व जल्द से जल्द कार्यवाही व गिरफ्तारी नहीं होने पर प्रदर्शन व अलवर बन्द की चेतावनी दी गयी । मौके पर अनेक शिवसैनिक पूर्व सरपंच व ग्रामवासी मौजूद थे ।

  • बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प लेकर उनको पढ़ाई के साथ साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाए- मेहता

    बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प लेकर उनको पढ़ाई के साथ साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाए- मेहता

     

    विधायक मेहता ने बालिका शिक्षा का संकल्प लेने का किया आव्हान

     

    टोंक । विधायक अजीत सिंह मेहता ने सोमवार को राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय न्यू टोंक (बग्गी खाना) में मुख्य अतिथि के रूप में 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पांच कक्षा कक्षों का शिलान्यास किया। समारोह की अध्यक्षता कालूराम बागड़ी अध्यक्ष भाजपा शहर मंडल एवं प्रतिनिधि शाला विकास एवं प्रबंध समिति ने की तथा विशिष्ट अतिथि राम अवतार धाभाई महामंत्री भाजपा शहर मंडल टोंक एवं प्रतिनिधि शाला विकास एवं प्रबंध समिति रहे।

     

    कक्षा कक्षों की आधारशिला रखने के बाद आयोजित समारोह मे बोलते हुए मुख्य अतिथि विधायक अजीत सिंह मेहता ने कहा कि केंद्र एवम राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है इसी के अनुरुप अल्पसंख्यक मामलात विभाग भारत सरकार की और से आज पाँच कक्षा कक्षों की आधारशिला रखी गई है।

    उन्होंने कहा कि आज के परिपेक्ष्य में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की सख्त आवश्यकता है बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प लेकर उनको पढ़ाई के साथ साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाए। विधायक मेहता ने विद्यालय में नामांकन बढ़ाने पर भी जोर दिया।

    विधायक मेहता ने कहा कि महिलाओं ने राजनीतिक, सामाजिक और विभिन्न क्षेत्रों मे अपना नाम रोशन किया है इसलिए आप सभी बालिकाएं अपनेआप को किसी से कमजोर नही समझते हुए मन लगाकर पढ़ाई करे एवम अपने परिजनों, अध्यापकों का नाम देश ओर दुनिया में रोशन करे।

    समारोह में जिला कारागार समिति के सदस्य जयनारायण वर्मा, सत्यनारायण यादव, जितेन्द्र गुर्जर, रमेश काला, मनीष तोषनीवाल, शेलेन्द्र जैन पार्षद, बबलू टेंकर, कमलेश गुर्जर लहन, संजय यादव, मनोनीत पार्षद सीताराम चांवला, रामप्रसाद बांगड़ी, मनोनीत पार्षद पंकज महावर, विनोद पोरवाल, ज्योति भार्गव, नफीस मंत्री, संजय धाभाई, ओमप्रकाश मित्तल, मुकेश यादव, तारिक़ अजीज, हीरालाल महावर, एवं समस्त शाला स्टाफ मौजूद रहे।

    इससे पूर्व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आशा रानी जैन, व्यवस्था प्रमुख मधुसूदन त्रिपाठी आदि ने अतिथियों का माला पहना कर और साफा बंधवा कर स्वागत किया।