एबीवीपी का सेल्फी विद कैंपस अभियान शुरू , युवाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

liyaquat Ali
2 Min Read

हर शिक्षण संस्थान में हमारा कार्यकर्ता जाएगा और वहां के छात्रों से सीधा संवाद करेगा

 

अलवर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय आवाहन पर पूरे देश भर में एक साथ आज ” सेल्फी विद कैंपस ” कार्यक्रम की शुरुआत की गई । एबीवीपी थानागाजी नगर मंत्री विपिन बोहरा ने बताया कि थानागाजी में इस अभियान की शुरुआत आज सुबह 11:00 बजे एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री उपेन्द्र रावल के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय थानागाजी में सेल्फी लेकर की गई ।

selfi with compua friend

अभियान की शुरुआत करते हुए प्रदेश सह मंत्री उपेन्द्र रावल ने कहा कि इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य देश भर के सभी 10+ 2 कैंपस तक एबीवीपी को पहुंचाना है । हर शिक्षण संस्थान में हमारा कार्यकर्ता जाएगा और वहां के छात्रों से सीधा संवाद करेगा एवं उसको विद्यार्थी परिषद की रीति-नीति से भी अवगत करवाएगा ।

इस अभियान के तहत थानागाजी नगर इकाई द्वारा 30 जुलाई से 4 अगस्त तक सभी 52 कैम्पसों में यह अभियान पूरा किया जाएगा ।

आज कार्यकर्ताओं ने राजकीय महाविद्यालय , जानकी देवी महाविद्यालय , राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान , ज्योति एकेडमी में यह अभियान चलाया । यह अभियान 4 अगस्त तक चलेगा ।

आज इस महाअभियान में एबीवीपी प्रदेश सह मंत्री उपेंद्र रावल , नवीन प्रधान , अमित बागड़ा , प्रशांत छीपा , सुरेश पंचोली , हरीश कुमार , जितेंद्र , मयंक नामा , सुदेश पायला , कृष्ण मीणा , सुनील कुमार सहित अनेक छात्र भी शामिल हुए

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *