New Dehli । देश की जानी मानी साइकिल निर्माता कंपनी स्ट्राइडर साइकिल (टाटा इंटरनेशनल की 100 प्रतिशत सब्सिडियरी कंपनी) ने अपनी नई माउंटेन बाइकिंग साइकिल “गेलोन“ सीरीज को लॉन्च किया है।

गेलोन सीरीज माउंटेन बाइकिंग (एमटीबी) कैटेगरी के अंतर्गत आती है और इसके पांच मॉडल मार्केट में उतारे गए हैं, जो कि अलग-अलग आकार में आते हैं, जैसे कि 24“-गेलोन, 26“-गेलोन, 26“- गेलोन (3.00“ टायर), 26“- गेलोन (21 स्पीड) और 3.00“ टायर), 27.5“-गेलोन, 29“- गेलोन।
गेलोन की ये सीरीज के हर एक मॉडल को पॉकेट-फ्रेंडली फीचर्स और डिटेल्स के साथ तैयार किया गया है जो किसी भी राइड को बेहतर बना देंगे। कंपनी के राहुल गुप्ता, बिजनेस हेड, स्ट्राइडर साइकिल ने यह जानकारी देते हुए बताया की
गेलोन, एक बेहतरील डेली राइडर है जो आपको अपने पसंदीदा रास्तों पर हर दिन एक शानदार एडवेंचर देने के लिए तैयार की गई है। इसका एर्गोनोमिक डिजाइन एवं एग्रेसिव फ्रेम ज्योमेट्री, बेहतरीन रिस्पांसिव सस्पेंशन फोर्क, 60 मिमी ट्रेवल और किकस्टैंड के लिए माउंट जैसे नए फीचर्स के साथ तकनीक तथा स्टाइल का बेजोड़ संगम है।
युवाओ के मद्देनजर
युवाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए ये रोड बीस्ट अपने किसी भी प्रतिस्पर्धी को राइड के दौरान चुनौती देने में सक्षम है तथा 3.00 इंच “फैट टायर“ के साथ सड़क पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है।
राहुल गुप्ता, बिजनेस हेड, स्ट्राइडर साइकिल ने कहा कि “गेलोन अलग अलग व्हील साइज सेगमेंटृस में स्ट्राइडर्स की एक नई सीरीज है। विशेष रूप से चुने गए टायर ट्रैक पर बेहतर पकड़ प्रदान करते हैं। इसके अलावा, यह कठिन रास्तों पर साइकिल पर नियंत्रण प्रदान करने के लिए ओरिजनल शिमैनो गियर से सुसज्जित है। हमारे अन्य साइकिल मॉडल की तरह ये मॉडल बेजोड़ गुणवत्ता, अभिनव सुविधाएं प्रदान करते हैं और हाई स्टाइल हैं।गेलोन, को कई दिलचस्प फीचर्स के साथ पैक किया गया है
यह है कीमत
ये गेलोन सीरीज स्ट्राइडर के सभी डीलरों के स्टोर में उपलब्ध है। गेलोन मॉडल की कीमत 10,910 रुपए (जीएसटी अतिरिक्त) से शुरू होती है। गेलोन बाइक्स उबड़-खाबड़ रास्तों के लिए भी बेहतरीन हैं और इनको ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न साइज में प्रस्तुत किया गया है।
आने वाले माॅडल
आने वाले मॉडल 24 हैं- गेलोन (3.00”), 24”- गेलोन 21 स्पीड, 27.5”- गेलोन 21 स्पीड, 29” – गेलोन 21 स्पीड।