Blog

  • कोरोना वायरस ऐसे भी फैलता, रहे सावधान, पढे पूरी खबर

    कोरोना वायरस ऐसे भी फैलता, रहे सावधान, पढे पूरी खबर

    Bhilawara News । कोरोना वायरस (COVID19) को लेकर अब तक यह माना जा वहा था की इसके लक्षण खांसी जुकाम बुखार है लेकिन यूरोप के वैज्ञानिकों ने इन लक्षणो के अलावा ऐसा भी लक्षण खोजा है जिससे कोरोना वायरस की शुरुआत होती है । स्पेन और यूरोप के चिकित्सको का मानना है की यहा अस्पताल मे जो कोलोना वायरस से संक्रमित रोगी आ रहे है उनके पैरो की अंगुलियों मे तलवे मे छोटे-छोटे लाल या गुलाबी रंग के घाव देखने को मिले और यह घाव रोगी के कोरोना मुक्त होनै पर स्वतः ही ठीक हो गए । यूरोप और स्पने के चिकित्सको का मानना है की पैरो मे अगरसछोटे लाल या गुलाबी रंग के घाव या निशान दिखने लगे तो समझ जाना चाहिए की अब कोरोना वायरस का हमला होने वाला है ।

    कोरोना वायरस के लक्षण

    पैरो मे लाल या गुलाबी रंग के घाव या निशान , खांसी मे तेज दर्द, बूखार, जुकाम, सासं लेने मे दिक्कत, सीने मे दर्द, पेट मे दर्द, गंध या स्वाद का पता न चलना, लगातार सार दर्द होना, चेहरा या होठों का नीला पडना यह सब हो तो नजर अंदाज न करे चिकित्सक की तत्काल सलाह लें।
    दैनिक रिर्पोटर डाॅट काम आप सभी से अपील करता है घर मे रहे स्वस्थ रहे सुरक्षित रहे

  • कोरोना वायरस- अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन की अनूठी पहल

    कोरोना वायरस- अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन की अनूठी पहल

    Bhilwara news । अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या द्वारा आज कोरोना वायरस की इस आपदा की घड़ी में संपूर्ण भारत के जरूरतमंद माहेश्वरी परिवारों को 1500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाने की घोषणा की।

    राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या ने बताया की माहेश्वरी समाज के अनेक परिवार इस लोकडाउन की स्थिति में काफी प्रभावित हुए हैं और वित्तीय संकट का सामना कर रहे है। ऐसे माहेश्वरी परिवारों की आर्थिक सहायता करने का राष्ट्रीय युवा संगठन ने निश्चय किया है।

    ऐसे माहेश्वरी परिवारो से आग्रह किया की वे अपने आधार कार्ड की कॉपी व बैंक खाते का विवरण (IFC Code सहित) या कैंसल चेक की कॉपी व्हाट्सएप नंबर 7611034567 पर भिजवावे ताकि खाद्य सामग्री हेतु उनके सीधे बैंक खाते में 1500.00 रुपए की राशि अखिल भारतवर्षीय युवा संगठन के माध्यम से जमा कराई जा सके। एक दिन में ही 1500 से अधिक परिवारों द्वारा सहायता हेतु बैंक खाते की डिटेल प्राप्त हो चुकी है। लगभग 5000 से अधिक परिवारों को यह सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

  • ध्रुमपान साम्रगी बेचते एक को किया गिरफ्तार, साम्रगी जप्त

    ध्रुमपान साम्रगी बेचते एक को किया गिरफ्तार, साम्रगी जप्त

    Uniara news /संदीप गुप्ता। उनियारा  कस्बे के वार्ड नं 15 निवासी एक जने को पुलिस ने ध्रुमपान साम्रगी बेचने के आरोप मे गिरफ्तार किया है। साथ लोकडाउन के अधिनियम का भी उल्घन्न किया है। पुलिस थाने के मुख्य आरक्षी रतन लाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिली कि कस्बे मे ध्रुमपान साम्रगी की कालाबाजारी की जा रही है साथ ही एक दुकानदार दुकान के पास बैठाकर बहुत से लोगो को धुम्रपान करवा रहा है।

    इस पर उपाधिक्षक काले राम वर्मा एंव थानाप्रभारी राधाकिशन मीणा ने टीम गठित कर तलाशी मे भेजा तो दुकानदार मुकेश पुत्र अरविन्द जैन निवासी वार्ड नं 15 के पास से धुम्रपान साम्रगी जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

    आरोपी पर राजस्थान धूम्रपान अधिनियम के तहत एंव जिला मजिस्ट्रेट के आदेश की अवहेलना का मुकदमा दर्ज किया है।

  • भीलवाड़ा मे अब ई-पास होंगे जारी -टीना डाबी

    भीलवाड़ा मे अब ई-पास होंगे जारी -टीना डाबी

    Bhilwara news । कोरोना वायरस को लेकर मचे कोहराम के कारण चल रहे लाॅकडाउन तथा भीलवाड़ा शहर मे कर्फ्यू के बीच जिला प्रशासन द्वारा आमजन को एक राहत दी है की अब  कर्फ्यू पास के लिए कलेक्ट्रेट नही जाना होगा अब ई-पास जारी होंगे ।

    उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा टीना डाबी आईएएस ने यह जानकारी देते हुए बताया की राज्य सरकार के प्रोटोकाल की अनुपालना करते हुए अब भीलवाड़ा शहर मे ई-पास ही जारी किए जाएंगे । उन्होंने बताया की इसके लिए आवेदन भी ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे तथा ई मेल या व्हाट्सअप नम्बर पर कर सकेंगे आवेदन ।

    साथ ही टीना डाबी ने बताया की यह फोन नबंर ऑफिसियल है इस पर व्हाइट एप चालू है पास के लिए कलेक्ट्रेट आने की आवश्यकता नहीं होगी । आवेदन [email protected] है ई मेल आईडी पर या  व्हाट्सअप नम्बर 01482232612 पर भी कर सकते आवेदन । पात्र आवेदकों को ऑनलाइन ही जारी होंगे पास । सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने हेतु की गई व्यवस्था

  • नेशनल हाईव पर 20 से फिर टोल वसूली

    नेशनल हाईव पर 20 से फिर टोल वसूली

    Jaipur News। कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सभी टोल नाके आगामी 20 अप्रैल से शुरू हो जाऐंगे ।इस सबंधं मे NHAI ने जारी किए टोल वसूली के आदेश। विदित है प्रदेश में 26 मार्च से नेशनल हाईवेज पर टोल वसूली बंद है । मॉडिफाइड लॉकडाउन आदेश के बाद NHAI ने लिया फैसला।

  • होम क्वॉरेंटाइन लोगो घर से निकलते ही पकडे जाऐंगे हरकत पर एप से रहेगी नजर

    होम क्वॉरेंटाइन लोगो घर से निकलते ही पकडे जाऐंगे हरकत पर एप से रहेगी नजर

    Bhilwara news। कोरोना वायरस को लेकर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने एक और कदम बढाते हुए इस महामारी की रोकथाम व सुरक्षा के सुरक्षा चक्र बनाया है । एक ऐसी एप तैयार की गई है जो सभी होम क्वॉरेंटाइन लोगो के मोबाइल मे स्टोर की जाएगी ।

    अब होम क्वॉरेंटाइन नजर बचाकर घर से बाहर निकलते ही पकड मे आ जाऐंगे । जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने बताया की इस सबंधं मे जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि आम नागरिकों , कार्मिक एवं होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों के मोबाइल में rajcovid एप्प इंस्टॉल कराया जाए।

    उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी राज कोविड एप्प, कोविड-19 से जुड़े अधिकारियों कार्मिकों के लिए डैशबोर्ड तथा विशेषकर होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों के मूवमेंट हेतु उपयोगी है।

    इस ऐप को http://rajcovidinfo. Rajasthan.gov.in/mobile app/index. html से डाउनलोड किया जा सकता है।
    जिला कलेक्टर ने कहा है कि होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों के मोबाइल में यह एप्प आवश्यक रूप से इंस्टॉल किया जाए ताकि उनका रियल टाइम डाटा ट्रैक किया जा सके तथा इनके द्वारा होम क्वॉरेंटाइन को भंग करने की सूचना उपलब्ध हो सके।

  • डी -मार्ट, रिलायंस मार्केट, रिलायंस स्मार्ट एवं महालक्ष्मी प्रोविजन स्टोर को डोर टू डोर आपूर्ति हेतु दी गई छूट बंद , पास भी निरस्त

    डी -मार्ट, रिलायंस मार्केट, रिलायंस स्मार्ट एवं महालक्ष्मी प्रोविजन स्टोर को डोर टू डोर आपूर्ति हेतु दी गई छूट बंद , पास भी निरस्त

    Bhilwara News । जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने आदेश जारी कर व्यापारिक प्रतिष्ठान डी- मार्ट, रिलायंस मार्केट, रिलायंस स्मार्ट एवम महालक्ष्मी प्रोविजन स्टोर को शहरवासियों की मांग अनुसार खाद्य सामग्री की डोर टू डोर आपूर्ति हेतु दी गई छूट, विभिन्न स्तरों से शिकायतें प्राप्त होने के कारण, तत्काल प्रभाव से प्रत्याहरित कर ली है। उक्त प्रतिष्ठान भी भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत पूर्णतया प्रतिबंधित होकर बंद रहेंगे। साथ ही इन्हें डोर आपूर्ति हेतु जारी किए गए समस्त पास भी तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए हैं।

    maha lexmi store
    यदि कोई व्यक्ति इन प्रतिबंधों का उल्लंघन या अवहेलना करता पाया जाएगा तो उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 288, 269, 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1957 एवं अन्य प्रावधानों के अनुसार अभियोजन किया जा सकेगा।
    यह आदेश 18 अप्रैल दोपहर 12.00बजे से प्रभावी हो गए हैं।

  • भीलवाड़ा मे भी पुलिसकर्मियो के साथ अभ्रदता

    भीलवाड़ा मे भी पुलिसकर्मियो के साथ अभ्रदता

    Bhilwara news । कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लाॅकडाउन और कर्फ्यू के दौरान टोंक, जयपुर सहित अन्य स्थानो पर पुलिस कर्मियो के साथ मारपीट के बाद भीलवाड़ा मे दूसरी बार गश्त कर रहे पुलिस कर्मियो के साथ अभ्रदता होने की घटना हुई ।

    पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में टैगोर पब्लिक स्कूल के समीप आज सुभाष नगर थाना के दीवान कैलाश एव सिपाही नरेश सिगमा के ड्यूटी गश्त कर रहे थे इसी दौरान शिवाजी मार्ग पर रहने वाला युवक इमरान पुत्र मोहम्मद सिलावट रोड टर घूम रहा था ।

    जिसे दोनो गश्ती पुलिस कर्मियो ने टोका और रोका तथा घरषजाने के लिए कहा इस टर इमरान ने दोनो पुलिस कर्मियो से गाली गलौच करते हुए अभ्रदता की । इस पर इमरान को गिरफ्तार कर लिया ।

  • स्ट्राइडर ने लॉन्च किया गेलोन-माउंटेन बाइकिंग का नया रोड रनर

    स्ट्राइडर ने लॉन्च किया गेलोन-माउंटेन बाइकिंग का नया रोड रनर

    New Dehli । देश की जानी मानी साइकिल निर्माता कंपनी स्ट्राइडर साइकिल (टाटा इंटरनेशनल की 100 प्रतिशत सब्सिडियरी कंपनी) ने अपनी नई माउंटेन बाइकिंग साइकिल “गेलोन“ सीरीज को लॉन्च किया है।


    गेलोन सीरीज माउंटेन बाइकिंग (एमटीबी) कैटेगरी के अंतर्गत आती है और इसके पांच मॉडल मार्केट में उतारे गए हैं, जो कि अलग-अलग आकार में आते हैं, जैसे कि 24“-गेलोन, 26“-गेलोन, 26“- गेलोन (3.00“ टायर), 26“- गेलोन (21 स्पीड) और 3.00“ टायर), 27.5“-गेलोन, 29“- गेलोन।

    गेलोन की ये सीरीज के हर एक मॉडल को पॉकेट-फ्रेंडली फीचर्स और डिटेल्स के साथ तैयार किया गया है जो किसी भी राइड को बेहतर बना देंगे। कंपनी के राहुल गुप्ता, बिजनेस हेड, स्ट्राइडर साइकिल ने यह जानकारी देते हुए बताया की
    गेलोन, एक बेहतरील डेली राइडर है जो आपको अपने पसंदीदा रास्तों पर हर दिन एक शानदार एडवेंचर देने के लिए तैयार की गई है। इसका एर्गोनोमिक डिजाइन एवं एग्रेसिव फ्रेम ज्योमेट्री, बेहतरीन रिस्पांसिव सस्पेंशन फोर्क, 60 मिमी ट्रेवल और किकस्टैंड के लिए माउंट जैसे नए फीचर्स के साथ तकनीक तथा स्टाइल का बेजोड़ संगम है।

    युवाओ के मद्देनजर

    युवाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए ये रोड बीस्ट अपने किसी भी प्रतिस्पर्धी को राइड के दौरान चुनौती देने में सक्षम है तथा 3.00 इंच “फैट टायर“ के साथ सड़क पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है।

    राहुल गुप्ता, बिजनेस हेड, स्ट्राइडर साइकिल ने कहा कि “गेलोन अलग अलग व्हील साइज सेगमेंटृस में स्ट्राइडर्स की एक नई सीरीज है। विशेष रूप से चुने गए टायर ट्रैक पर बेहतर पकड़ प्रदान करते हैं। इसके अलावा, यह कठिन रास्तों पर साइकिल पर नियंत्रण प्रदान करने के लिए ओरिजनल शिमैनो गियर से सुसज्जित है। हमारे अन्य साइकिल मॉडल की तरह ये मॉडल बेजोड़ गुणवत्ता, अभिनव सुविधाएं प्रदान करते हैं और हाई स्टाइल हैं।गेलोन, को कई दिलचस्प फीचर्स के साथ पैक किया गया है

    यह है कीमत

    ये गेलोन सीरीज स्ट्राइडर के सभी डीलरों के स्टोर में उपलब्ध है। गेलोन मॉडल की कीमत 10,910 रुपए (जीएसटी अतिरिक्त) से शुरू होती है। गेलोन बाइक्स उबड़-खाबड़ रास्तों के लिए भी बेहतरीन हैं और इनको ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न साइज में प्रस्तुत किया गया है।

    आने वाले माॅडल

    आने वाले मॉडल 24 हैं- गेलोन (3.00”), 24”- गेलोन 21 स्पीड, 27.5”- गेलोन 21 स्पीड, 29” – गेलोन 21 स्पीड।

  • कोरोना वायरस-  “गो ज़ीरो मोबिलिटी“ कंपनी की जंग मे  पहल

    कोरोना वायरस- “गो ज़ीरो मोबिलिटी“ कंपनी की जंग मे पहल

    New Dehli । कोरोनोवायरस (COVID-19) महामारी के खिलाफ भारत के संघर्ष के प्रति अपना पूरा समर्थन देने का वादा करते हुए, गो ज़ीरो मोबिलिटी-प्रमुख ब्रिटिश इलेक्ट्रिक बाइक निर्माताओं में से एक जो कि प्रीमियम इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस बाइक और सिग्नेचर लाइफस्टाइल मर्चेंडाइज बनाने के लिए जाने जाने वाले, ने आज “गोज़ीरो फीडिंग कोलकाता“ और “द गो ज़ीरो हीरोज“ नामक दो नई पहलों की घोषणा की।

    Go Zero Mobility covid-19

    इन दो प्रयासों के साथ कंपनी इस महामारी से लड़ने में भारत के लोगों का समर्थन करने के लिए हर संभव मदद कर रही है। कंपनी जरूरतमंदों को भोजन मुहैया करा रही है और देश को वायरस से बचाने के लिए चौबीस घंटे लड़ने वाले कोविड-19 योद्धाओं द्वारा किए जा रहे प्रयासों को भी मान्यता प्रदान करेगी।

    अंकित कुमार, सीईओ, गो ज़ीरो मोबिलिटी ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काम को बातचीत मे यह जानकारी देते हुए बताया की “गो ज़ीरो फीडिंग कोलकाता“ के तहत, गोज़ीरो टीम जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट वितरित करने के लिए गतिविधियों को शुरू कर चुकी है। यह अभियान 11 अप्रैल से शुरू हो चुका है। कोलकाता में दैनिक दिहाड़ीदार मजदूरों और और गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों सहित 1000 से अधिक लोगों को कंपनी के ठोस प्रयासों से लाभान्वित होने की उम्मीद है।

    इसके अलावा, “द गो ज़ीरो “ पहल के साथ स्वास्थ्य कर्मियों के रूप में निडर सेवाओं को प्रदान करने वाले असली नायकों के प्रयासों को स्वीकार करने के लिए, कंपनी कोलकाता के शहर के 3 फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स को प्रमुख गोज़ीरो ईबाइक और एक बैज ऑफ ऑनर प्रदान करते हुए सम्मानित करेगी।

  • टोंक में डीजीपी ने लिया जायजा, जानी जवानों की समस्याएं,जवानों का बढाया हौसला 

    टोंक में डीजीपी ने लिया जायजा, जानी जवानों की समस्याएं,जवानों का बढाया हौसला 

    Tonk news / रोशन शर्मा । राजस्थान पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह  शनिवार को टोंक पहुंचे।जिन्होंने बमोर गेट,बावड़ी इलाके का दौरा किया वही पुलिस,एसटीएफ के जवानों से बातचीत करते हुए समस्याओ की जानकारी ली।

    उन्होंने पुलिस जवानों को धैर्य बनाये रखने व पूरी तन्मयता से ड्यूटी को अंजाम देने की नसीहत दी।डीजीपी ने कहा कि पुलिस का जवान जब अपनी ड्यूटी के लिए घर से निकलता है तो वह पूरी तरह से सेवा का भाव मन मे होता है।

    उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पुलिस का दायित्व होता है कि अपनी ड्यूटी के साथ ही उसके कारण किसी को कोई तकलीफ नही हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जाता है।

    डीजीपी भूपेन्द्र सिंह के साथ जिला कलक्टर के के शर्मा,जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा,जिला परिषद टोंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत,सीएमएचओ डॉक्टर अशोक यादव भी साथ थे।

  • टोंक में तीन कोरोना यौद्धाओं पर हमले मामले में  8 गिरफ्तार

    टोंक में तीन कोरोना यौद्धाओं पर हमले मामले में 8 गिरफ्तार

    Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी) । टोंक कोतवाली थाना के बावड़ी क्षेत्र कसाइयों के मोहल्ले में आज कुछ लोगों ने पुलिस के गश्ती दल पर हमला कर दिया। हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
    एएसपी विपिन शर्मा ने बताया कि सुबह कर्फ्यू के दौरान बावड़ी क्षेत्र के कसाइयों के मोहल्ले में कुछ लोग घूम रहे थे।

    जिसको लेकर पुलिस के गश्ती दल ने बाहर घूमने के लिए मना किया। इस बात पर कुछ लोगों ने पुलिस के तीनों जवानों पर हमला कर दिया। हमले में रामराज, राजेन्द्र, व भागचंद कांस्टेबल बुरी तरह घायल हो गए। मामले को लेकर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अन्य लोगो की तलाश में है।

    जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र बावड़ी इलाके में तीन कोरोना यौद्धा भागचंद, राजेन्द्र, रामराज को गली के महिला पुरुषों ने इसलिए घेर कर बुरी तरह पीटा कि पुलिस कर्मियों ने इन लोगों पर कफ्र्यू की पालना करवा रहे थे। तीनों घायलों को तत्काल अस्पताल में पहुंचाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाल बंशीलाल पांडार ने मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी।

    जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू के निर्देशों पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और वही पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू भी कोतवाली पुलिस थाने पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी लेते हुए कार्यवाही शुरु करवाई।

    जिस पर सख्त कार्यवाही करते हुए हमलावरों की की पहचान कर 8 महिला पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने 15 नामजद व 25-30 अन्य खिलाफ मुदकमा दर्ज किया है।

  • टोंक शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी,शुक्रवार को 22 नए केस हुआ अब 93 का आंकड़ा

    टोंक शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी,शुक्रवार को 22 नए केस हुआ अब 93 का आंकड़ा

    Tonk news। टोंक शहर में शुक्रवार को फिर से 22 मरीजो के कोरोना वायरस(COVID19) पॉजिटिव आने के बाद शहर के लोगों में ओर अधिक डर व्याप्त हो गया है। आमजन कोरोना से काफी भयभीत होकर अपने घर से बाहर नही निकल रहा हैै, जिससे टोंक शहर की सडक़ो पर सन्नाटा पसरा तो शहर में जगह जगह तैनात पुलिस बल आने-जाने वालों पर निगरानी रखे हुए है। टोंक शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद जिला प्रशासन सतर्कता के साथ काम कर रहा और संदिग्धों को लाने केे साथ उनकी सेम्पल की जांच के साथ उनको आईसोंलेशन किया जा रहा है।

    टोंक शहर में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 22 ओर मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से टोंक में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 93 पर पहुंंच गई है। 22 कोरोना मरीजों में 11 महिला व 11 पुरुष है, जिसमें 21 बंमोर गेट के ही पाएं गए है और एक नोशे मियां के पुल का है। जिससे लोगों में दशहत बढ़ती जा रही है। जिसके चलते लोग घरो में दुबके रहे।

    शहर में कफ्र्यू की पालना के लिए लगभग 500 पुलिस कर्मी तैनात है, जिसमें अधिकारी भी शामिल है। तेज गर्मी के चलते भी सुबह 8 से रात 8 बजे तैनात है तो रात में भी रात 8 से सुबह 8 बजे तक पुलिस जवान व अधिकारी तैनात रहकर अपनी डयूटी को अंजाम दे रहे है। जिला कलेक्टर के.के.शर्मा व पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू के नेतृत्व में शहर में फ्लेग मार्च निकाल कर लोगो को कफ्र्यू के दौरान घरो में रहने की हिदायत दी गई।

  • केवल कलेट्रटे क्रमिको को 20 अप्रैल से ही रोज़ाना ऑफिस आना

    केवल कलेट्रटे क्रमिको को 20 अप्रैल से ही रोज़ाना ऑफिस आना

    Bhilwara news । कोरोना वायरस को लेकर पिछले 25 मार्च से शहर सहात जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों, कार्यालयो संस्थानो बंद है और जो अगले आदेश तक जारी रहेंगे आज जो अतिरिक्त कलेक्टर ( प्रशासन) राकेश कुमार द्वारा आदेश निकाला गया वह केवल जिला कलेक्ट्रेट के कार्मिको के लिए लागू है अन्यों के लिए नही ।

    यह क्या कहते है

    आज निकाला गया आदेश केवल जिला कलेक्ट्रेट के कार्मिक के लिए है
    राकेश कुमार
    अतिरिक्त जिला कलेक्टर ( प्रशासन)
    भीलवाड़ा

    आज का आदेश अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार (प्रशासन) द्वारा निकाला जो केवल छिला कलेक्ट्रेट के कार्मिक के लिए है
    राधेश्याम शर्मा
    मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा

  • सचिन पायलट ने रिट्वीट करके टोंक की घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की, किसी को बख्शा नही जाएगा

    सचिन पायलट ने रिट्वीट करके टोंक की घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की, किसी को बख्शा नही जाएगा

    Jaipur news । राजस्थान सरकार के उप मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और टोंक विधानसभा से विधायक सचिन पायलट (sachin pilot)ने आज आपने ट्विटर हैंडल अकाउंट से एक के बाद एक रिट्वीट करते हुए लिखा कि टोंक में कर्फ्यू के दौरान पुलिस कर्मियो पर हुए हमले की निंदा करते हुए इसे दुर्भाग्य पूर्ण बताया ।

    उन्होंने कहा कि घायल पुलिस कर्मियो का उपचार करवाया गया है और उन्होने उन घ्यल पुलिस कर्मियो के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की । सचिन पायलट ने बताया की इस मामले मे एफआईआर दर्ज ली गई है तथा 7 जनो को हिरासत मे ले लिया है और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है दोषियो को बख्शा नही जाएगा चाहे कोई भी हो ।
    कोरोना वाॅरियस के साथ हुई इस दुर्भाग्य पूर्ण घटना की मै निंदा करता हूं । मै सभी से आग्रह करता करता हूं की सरकार की गाइडलाइन व नियमो का पालना करे । कोरोना वाॅरिय्रस इस सकंट काल मे दिन रात जनसेवा मे तत्पर है । हम सभी को धैर्य व विनम्रता रखते हुए इनका सहयोग व सम्मान करना चाहिए।