कोरोना वायरस- अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन की अनूठी पहल

Bhilwara news । अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या द्वारा आज कोरोना वायरस की इस आपदा की घड़ी में संपूर्ण भारत के जरूरतमंद माहेश्वरी परिवारों को 1500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाने की घोषणा की।

राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या ने बताया की माहेश्वरी समाज के अनेक परिवार इस लोकडाउन की स्थिति में काफी प्रभावित हुए हैं और वित्तीय संकट का सामना कर रहे है। ऐसे माहेश्वरी परिवारों की आर्थिक सहायता करने का राष्ट्रीय युवा संगठन ने निश्चय किया है।

ऐसे माहेश्वरी परिवारो से आग्रह किया की वे अपने आधार कार्ड की कॉपी व बैंक खाते का विवरण (IFC Code सहित) या कैंसल चेक की कॉपी व्हाट्सएप नंबर 7611034567 पर भिजवावे ताकि खाद्य सामग्री हेतु उनके सीधे बैंक खाते में 1500.00 रुपए की राशि अखिल भारतवर्षीय युवा संगठन के माध्यम से जमा कराई जा सके। एक दिन में ही 1500 से अधिक परिवारों द्वारा सहायता हेतु बैंक खाते की डिटेल प्राप्त हो चुकी है। लगभग 5000 से अधिक परिवारों को यह सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।