Blog

  • एक दिन की नवजात कोरोना पोजिटिव, देश का पहला मामला आया सामने

    एक दिन की नवजात कोरोना पोजिटिव, देश का पहला मामला आया सामने

    नागौर । देश भर मे कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। बुजुर्गों के साथ बच्चो तक मे कोरोना वायरस (COVID-19) पोजिटिव पाया गया है लेकिन एक नवजात शिशु मे कोरोना पोजिटिव पाया गया है ।

    आप सोच रहे होंगे रह कैसे हो सकता है जी हां यह सच है और यह नवजात शिशु ,राजस्थान के नागौर जिले में एक नवजात बच्ची पैदा होते ही कोरोना संक्रमित पाई गई इससे चिकित्सा प्रशासन में हडकंप मच गया है ।

    सम्भवतया यह देश का पहला ऐसा मामला है जिसमें इतनी कम उम्र कोरोना संक्रमित पाया गया । नवजात बच्ची का पूरा परिवार पाया गया था कोरोना पॉजिटिव

  • सवालो के घेरे मे जांच, गर्भवती महिला, डेढ साल की बच्ची व तोते को भी नही बख्शा

    सवालो के घेरे मे जांच, गर्भवती महिला, डेढ साल की बच्ची व तोते को भी नही बख्शा

    Bhilwara news । कोरोना वायरस(COVID-19) की कल दोपहर मे पथिक नगर के वैभव भंडारी की कोरोना सैंपल की रिपोर्ट मे चूक और ताबडतोड मे गफलत ने एक और जहां भंडारी परिवार को मानसिक आघात दिया है वही समाज मे उनकी छवि पर भी असर डाला तो उनके रिश्तेदारों , परिचितो तक को परेशानी मे डाला ही साथ ही एक गर्भवती महिला जो कभी भी बच्चे को जन्म दे सकती है एसी हालात मे उसे तथा डेढ साल की बच्ची और तोते का क्या कसूर था की ऊन्हे भी नहो बख्शा गया और क्वारंटाइन कर दिया ।

    शहर की जनता ने इस रिपोर्ट को लेकर चिकित्सा विभाग और प्रशासन को सवालो के घेरे मे खडा कर दिया है हालाकी प्रशासन और चिकित्सा विभाग इसे जयपुर की चूक मान रहा है और सरकार ने भी इसे चूक माना है लेकिन क्या यह चूक भंडारी परिवार की धूमिल छवि, हुई मानसिक परेशानी लौटा सकती है ?

    शहर की जनता के चिकित्सा विभाग और प्रशासन से सवाल

    1– वैभव भंडारी के नाम से अगर रिपोर्ट आई तो भीलवाड़ा व भरतपुर मे एक ही नाम व पिता का नाम तथा पता एक जैसा कैसे हो सकता है
    2– क्या भीलवाड़ा चिकित्सा विभाग ने रिपोर्ट मे नाम पता अच्छी तरह चैक नही किया
    3– वैभव मे जब कोरोना के जैसे लक्षण नही थे तो एक बार पुन रिपोर्ट क्रो नही देखी
    4– वैभव जोधपुर से स्थानीय प्रशासन से स्वीकृति प्त्र लेकर आया था

    वैभव के परिवार से किस-किस को किया क्वारंटाइन

    ओम भंडार- मंजू भंडारी(माता पिता), अंशुल भंडारी (भाई), ममता ( अंशुल की पत्नी 9 माह की गर्भवती ), सनाया डेढ साल( वैभव की भांजी), वैभव के सास कौशल्या- ससुर राजकुमार राठी और साला व ससुराल मे किरायेदार तथा एक पालतू तोता,मुकेश झंवर फूफा-सुनीता भूआ जी तथा मुकेश की माता जी,

    जोधपुर मे स्वंय कौन-कौन हुए क्वारंटाइन

    बनारसी लाल भंडारी ( पूर्व सेवा निवृत्त कार्मिक कलेक्ट्रेट भीलवाड़ा) वैभव के दादा जी शांता देवी दादी जी बनारसी जी की पुत्री ललिता और ऊसके ससुराल का पूरा परिवार

    वैभव की ट्रैवल हिस्ट्री

    वैभव जोधपुर मे हार्डवेयर और हेण्डी क्राफ्ट का कारोबार है । वैभव के बडे भाई अंशौल का 5 साल का बेटा एकांश लाॅकडाउन से पहले वैभव के साथ जोधपुर चला गया था उसके साथ वैभव के दाअःआजी बनारसी लाल जी भी गए । लाॅकडाउन लगने के कारण लंबे समय होने से बच्चा एकांश परेशान होकर भीलवाड़ा जाने को जिद करने लगा तो वैभव ने प्रशासनिक व्यवस्था के तहत स्वीकृति लेकर 14 अप्रैल को पत्नी और अपने पुत्र व एकांश सहित भीलवाड़ा आया था ।

    यह क्या कहते है
    जयपुर स्तर पर गलती हुई है इसे सरकार ने भी मान लिया है । वैभव भंडारी के परिवारजनो को जिनको क्वारंटाइन किया है उनके सैंपल तो ले लिए है और उनमे से जो गर्भवती महिला व डेढ साल की बच्ची को क्वारंटाइन से मुक्त कर दिया जाएगा ।

    डाॅ राजन नंदा प्राचार्य मेडिकल कालेज भीलवाड़ा

  • भीलवाड़ा मे कोरोना जांच लैब का आज शुभारंभ

    भीलवाड़ा मे कोरोना जांच लैब का आज शुभारंभ

     

    Bhilwara news । कोरोना वायरस(COVID-19) की जांच के भीलवाड़ा के मेडिकल कालेज मे नई स्थापित की गई लैब का आज शुभारंभ होगा

    डाॅ राजन नंदा प्राचार्य मेडिकल कालेज भीलवाड़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया की मेडिकल कालेज मे हाल ही मे सरकार के आदेश और कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट के प्रयासों से नई बनी कोरोना वायरस के जांच की लैब का शुभारंभ आज 11, बजे जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट द्वारा किया जाएगा ।

    डाॅ नंदा ने बताया की नई मशीन की पूरी रिपोर्ट एक सैपंलिग टेसाटिंग लेकर आईएमसीआर की नोडल जोधपुर लैब मे भेजा गया है वहां से आज शाम तक या कल तक हरी झण्डी मिलते ही इसी सप्ताह मे कोरोना वायरस की जांचे अब भीलवाड़ा मेही शुरू हो जाएगी । रोगियों के सैंपल महात्मा गांधी अस्पताल मे लिए जाऐंगे और जांच मेडिकल कालेज लैब मे होगी ।

    डाॅ राजन नंदा ने बताया की अब रिपोर्ट जल्दी मिल जाएगी

  • जैसलमेर मे मौसम बदला, बारिश

    जैसलमेर मे मौसम बदला, बारिश

    Jaisalmer news  । स्वर्ण नगरी जैसलमेर में आज सुबह 6 बजे से ही जोरदार बरसात का दौर जारी है । सुबह बिजली की गड़गड़ाहट के साथ रिमिझिम बरसात का दौर शुरू हुआ जो कई देर तक चला करीब 7.45 पर तेज बादलो की गड़गड़ाहट के साथ पुनः जोरदार बारिश शुरू हुई जो अभी भी जारी है मौसम खुशगवार हो गया है।

  • टोंक में तेज़ हवाओ के हुई बरसात

    टोंक में तेज़ हवाओ के हुई बरसात

    Tonk news ( रोशन शर्मा )किसान पहले ही कोरोन वायरस (COVID-19) संक्रमण के कारण आर्थिक कर्जे के नीचे आ चुका वही अब बिगड़ते मौसम ने उसकी चिंताओं को और बढ़ा दिया है।

    विश्व में कोरोना वायरस (coronavirus) की महामारी से जहां लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं बार-बार आने वाली प्राकृतिक आपदओं ने किसान परिवारों की नींद उड़ा दी है। टोंक में अब तक कोरोना वायरस (COVID-19) के 95 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है वही अभी भी कुछ 500 से 600 मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है

    सोमवार की तड़के ही अचानक तेज हवाओं के साथ बिजली की कड़कड़ाहट के साथ मौसम बदलाव से किसानों की चिंता और बढ़ गई एक तरफ कोरोना की जंग तो दुदरी और दूसरी तरफ खेतों में खड़ी गेंहू की फसल की चिंता सताने लगी । टोंक में बरसात में भी पुलिस और आर ए सी के जवान ड्यूटी करते नज़र आए ।

    किसानों ने हिम्मत दिखाते हुए फिर से गेंहू की बुवाई की जिसकी दिन-रात की मेहनत के बाद अब गेहूं की फसलें कटाई की कगार पर है। सोमवार को सुबह अचानक ही मौसम परिवर्तन होने के साथ आसमान में घने बादल छा गए। बिजली की गर्जना के साथ ही हल्की बौछारें शुरु हो गई।

    बेमौसम बरसात से मौसमी बीमारियों के बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है

  • भीलवाड़ा मे आज कोई पोजिटिव नही था, चूक ने मचाया बवाल

    भीलवाड़ा मे आज कोई पोजिटिव नही था, चूक ने मचाया बवाल

     

    Bhilwara news । शहर मे आज आऐ एक कोरोना वायरस पोजिटिव लोगी को लेकर बडा गडबडझाला हो गया जो जिसे पोजिटिव रोगी मानकर पथिक नगर से उठाया जाकर अस्पताल मे उपचार के लिए भर्ती किया गया वह गलत था । इस सबंधं मे सरकार ने भीलवाड़ा पॉजिटिव रिपोर्ट पर दी सफाई दी । एसीएस रोहित सिह ने सफाई देते हुए बताया की SMS लैब स्टाफ से टाइपिंग में हुई गलती ।। भीलवाड़ा में नहीं आज कोई पॉजिटिव केस नही आया जिसे भीलवाड़ा पोजिटिव संख्या मे डाला गया वह भरतपुर का पॉजिटिव केस था जिसे भीलवाड़ा मे शामिल कर दिया गया ।
    इधर पथिक नगर मे उस रुवक के परिवार तथा उसके ससुराल वालो को भी एतिहात के तौर पर अस्पताल मे भर्ती किया गया है

    यह क्या कहते है
    जयपुर मे टाइपिंग की गलती से भरतपुर की जगह भीलवाड़ा मे एक पोजिटिव केस बढा दिया । अभी पदिक नगर वाले युवक की जांच रिपोर्ट आना बाकी है । लेकिन फिर भी उसे एतिहात के तौर पर आइसोलेटेट कर दिया है
    राजेन्द्र भट्ट
    जिला कलेक्टर भीलवाड़ा

  • क्वारन्टीन की पालना नहीं करने पर भंडारी के खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई के आदेश

    क्वारन्टीन की पालना नहीं करने पर भंडारी के खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई के आदेश

    Bhilwara news ।  राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट  राजेंद्र भट्ट ने शहर में कड़ी निषेधाज्ञा लागू कर रखी है और जिले की सीमाएं पूरी तरह सील हैं। विशेष परिस्थितियों में अनुमति लेकर जिले या शहर में प्रवेश करने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर है। यही वजह है कि पिछले दिनों जोधपुर से सपरिवार लौटे युवक की जिले में प्रवेश के समय नाके पर ही स्क्रीनिंग की गई और होम क्वारन्टीन कर दिया गया था। 14 अप्रेल को लिया गये उसके नमूने की रविवार को रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

    जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट  राजेंद्र भट्ट ने इसे भीलवाड़ा माॅडल की सजगता का परिणाम बताते हुए कहा कि बिना अनुमति और स्क्रीनिंग के किसी को भी जिले की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। विजय सिंह पथिक नगर निवासी यह युवक अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बच्चे के साथ जोधपुर से भीलवाड़ा आया था। जिले की सीमा पर स्थापित नाके पर स्क्रीनिंग की गई तो तीनों में किसी प्रकार के कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं दिखाई दिए। कोरोना टेस्ट हेतु लिए गए नमूने की जांच में युवक की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

    समय रहते सजगता दिखाते हुए परिवार को होम क्वारन्टीन कर दिए जाने से संक्रमण के फैलाव पर काफी हद तक लगाम लगी है। फिर भी ऐहतियातन उन सभी लोगों की कोरोना जांच करवाई जाएगी जो इस संक्रमित युवक व इसके परिवार से इन दिनों मिलने आये हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि ऐसी शिकायतें भी प्राप्त हुई हैं कि उक्त संक्रमित युवक ने होम क्वारन्टीन की विधिवत पालना नहीं की। ऐसे में इसके विरुद्ध और इससे मिलने आये लोगों के विरुद्ध भी नियमानुसार कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया है। तहसीलदार को निर्देश दिए गए हैं कि जिन व्यक्तियों ने निषेधाज्ञा एवं एपिडेमिक एक्ट की अवहेलना की है उनके विरुद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाएं।

    बाहर से आए व्यक्ति की सूचना दे, उसके संपर्क में नही आए -कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट

    जिला कलक्टर ने शहरवासियों से अपील की कि वे अपने घरों में ही रहे और निषेधाज्ञा का पूर्णतया पालन करें। कोरोना फाइटर्स का रोल निभाते हुए अपने पड़ौस में बाहर से आये व्यक्तियों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। बाहर से आये किसी व्यक्ति के सम्पर्क में न आएं। पड़ौस में अगर किसी को होम क्वारण्टीन में रखा गया है तो उस पर नजर रखे और सुनिश्चित करें कि वह अपने घर से बाहर नहीं निकलें।

  • भीलवाड़ा बांगड़ अस्पताल को संचालन की गुहार खारिज अनुमति नही, रहेगा सीज

    भीलवाड़ा बांगड़ अस्पताल को संचालन की गुहार खारिज अनुमति नही, रहेगा सीज

    Bhilwara news । बांगड़ अस्पताल प्रशासन द्वारा अस्पताल संचालित करने की अनुमति हेतु प्रार्थना पत्र के सम्बंध में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से प्राप्त निर्देशानुसार जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट ने स्पष्ट किया है कि सील किये गए बांगड़ अस्पताल को पुनः संचालन के लिए अभी अनुमति नहीं दी जाएगी।

    राज्य सरकार की प्राथमिकता कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्राण की है। कड़ी जांच के पश्चात ही भीलवाड़ा में संक्रमण की जिम्मेदारी तय की जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे विधिपूर्वक दंडित किया जाएगा।

  • देवली : पुलिस को दिखाई गर्मी तो ….पहुँच गए हवालात

    देवली : पुलिस को दिखाई गर्मी तो ….पहुँच गए हवालात

    Deoli News : लॉक डाउन के दौरान जयपुर चुंगी नाके पर पुलिस को गर्मी दिखाना दो युवकों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने दोनों युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

    हुआ यूं कि पोल्याडा के लेखराज मीणा व भूपेन्द्र सिंह दरोगा बिना मॉस्क के जयपुर चूंगी नाके पर लगी पुलिस की नाकाबंदी पर आएं। जिन्हें पुलिसकर्मियों ने अंदर आने से रोक दिया। इस पर युवकों ने पुलिसकर्मियों से उलझ गए। सूचना पर हैडकांस्टेबल आशाराम मौके पर पहुंचे तथा दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले आए। जिन्हें बाद में शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

  • आध्र प्रदेश मे भीलवाड़ा के फंसे 10 जने , भूखे मरने की नौबत, सुनने वाला कोई नहीं

    आध्र प्रदेश मे भीलवाड़ा के फंसे 10 जने , भूखे मरने की नौबत, सुनने वाला कोई नहीं

    Bhilwara news। राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) ने इस कोरोना वायरस (COVID19)को लेकर चल रहे लाॅकडाउन (lockdown)मे अन्य राज्यो मे फंसे राजस्थान के लोगो की मदद के लिए भले ही आईएएस व आईपीएस अधिकारी लगा दिए हो लेकिन उसका वास्तविक असर जमीनी धरातल पर नजर नही आ रहा है इसका जीथा जागता उदाहरण है आंध्र प्रदेश मे फंसे राजस्थान के भीलवाड़ा शहर से सटी सुवाणा पंचायत समिति के रूपाहेली गांव के आइसक्रीम का कारोबार करने वाले दो दपंत्ति सहित 10 जने जिनकी सुनने वाला चोई नही है और नतीजा भूखमरी के कगार पर पहुंच गए है । भीलवाड़ा आने के लिए वह सब जगह गुहार लगा चुके लेकिन उन्हें कई से मदद नही मिल रही है ।

    सुवाणा पंचायत समिति के रूपाहेली गांव निवासी आइसक्रीम कारोबारी रोशन लाल जाट ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काम के सीईओ चेतन ठठेरा से आंध्र प्रदेश से मोबाइल पर विशेष बातचीत करते हुए यह पीडा व्यक्त करते हुए बताया की वह हर साल नवम्बर माह मे वह आइसक्रीम कारोबार के लिए आंध्र प्रदेश के
    गाव नारायणपुर्म जिला ऐलूरू(west godawari) राज्य आन्ध्रप्रदेश फिनकोड नं 534407 मे आते है और अभी भी यही पर फंसे हुए है ।

    नही मिल रहा खाने का राशन

    रोशन जाट ने अपनी पीडा बताते हुए बताया की जब लाॅकडाउन लगा उनका धंना बंद हो गया उन्होने सोचा कुछ दिन मे खुल जाएगा लेकिन यह लाॅकडाउन बढ गया उनके पास जो खाने का सामान था वह भी खत्म हो गया । खाने के सामान के लिए वह वहा की पंचायत मे गए तो वहां सारी कागजी खाना पूर्ति के बाद केवल 2 किलो आटा और पाव भर तेल दिया वह फभी 10 जने केवल ऊनके पास पडे चावल बना कर ही पेट भर लहे है । गांव से शहर 40 किलो मीटर दूर है वहां जाने नही देते । हमने गांव जाने के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन पर गए और भीलवाड़ा जाने के लिए गुहार लगाई लेकिन पुलिस और गांव वालो ने कहा की नही जाने देंगे रही रहो ।

    इनको लगाई गुहार लेकिन नही मिली मदद

    रोशन जाट ने बताया की वह और उसकी पत्नी थथा उसका साला और उनकी पत्नी तथा 6 नौकर सहित 10 जने है उसने भीलवाड़ा मे कांग्रेस विधायक के पीए से भी बात की कोई हल नही निकला । राजस्थान सरकार द्वारा लगाए गए आईएएस अधिकारी पी रमेश के मोबाइल नंबर पर बात कर पीडा बताई उन्होने सारे नाम लिए लेकिन अभी थक भी भीलवाड़ा जाने के दिए कोई मदद नही हुई है । जाट ने बताया की उसके सहित उसके सभी 10 जनो के भूखे मरने की नौबत आ गई है । ऊसने बताया की अगर सरकार और प्रशासन उन्हे भीलवाड़ा जाने की स्वीकृति दे दे थो वाहन उनके पास है जिससे वह सभी 10 जने भीलवाड़ा आ सकते है ।

    कितने सदस्य है फंसे हुए
    1–रोशन पुत्र महादेव जाट (34)
    2– माया देवी पत्नी रोशन (26)
    3- संजय पुत्र भैरू लाल जाट (28)
    4– पारस देवी पत्नी संजय (24)
    5– श्याम लाल पुत्र भज्जा लाल बैरवा(35)
    6– मुकेश पुत्र रामचन्द्र बलाई(20)
    7– बबलू पुत्र गणेश बैरवा(18)
    8– परमेश्वर पुत्र बालू लाल बैरवा(18)
    9– चांदमल पुत्र हनीफ मंसूरी(25)
    10– जितेन्द्र पुत्र भवंर लाल नायक(20)

  • देवली : स्काउट गाइड ने पक्षियों के लिए बांधे परिण्डे

    देवली : स्काउट गाइड ने पक्षियों के लिए बांधे परिण्डे

    Deoli News : स्काउट गाइड संघ देवली ने रविवार को आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय में पक्षियों के लिए परिण्डे बांधे।

    इस दौरान विद्यालय में सीबीइओ मोतीलाल ठगारिया, एसीबीइओ राजीव शर्मा, संघ सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत आदि ने परिण्डें बांधकर उनमें दाना-पानी की व्यवस्था की।

     

  • जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में लड़ाई-झगड़ा,   छह जने घायल,दो जनों को गंभीर घायल अवस्था में किया टोंक रैफर

    जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में लड़ाई-झगड़ा, छह जने घायल,दो जनों को गंभीर घायल अवस्था में किया टोंक रैफर

    Aligarh News /शिवराज मीना। अलीगढ पुलिस थाना क्षेत्र के सोलतपुरा गाँव में शुक्रवार देर शाम को जमीनी विवाद को लेकर हुए एक ही परिवार के दो पक्षों में लड़ाई-झगड़े में छह जने घायल हो गए। जिसमें एक पक्ष में पति-पत्नी सहित पुत्र-पुत्री शामिल है।

    घटना की सूचना मौके पर पहुँची अलीगढ़ थाना पुलिस ने लड़ाई-झगड़े में घायलों को उपचार के लिए अलीगढ़ कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया।

    अलीगढ़ थानाधिकारी रामकृष्ण चौधरी ने बताया कि सोलतपुरा गाँव में शुक्रवार देर शाम को जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में लड़ाई-झगड़ा हो गया। जिसमें रामस्वरूप (62) पुत्र मांगीलाल बैरवा, रामबाई (60) पत्नी रामस्वरूप बैरवा, गायत्री (19) पुत्री रामस्वरूप तथा प्रवीण (17) पुत्र रामस्वरूप बैरवा, गोविन्द (26) पुत्र कुलदीप बैरवा, कालूराम (28) पुत्र रमेश बैरवा निवासी सोलतपुरा थाना अलीगढ़ घायल हो गए। घायलों का अलीगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

    जहाँ एक पक्ष की ओर से घायल रामस्वरूप बैरवा के एक पैर फेक्चर होने के कारण व दूसरे जने को घायल गंभीर अवस्था में चिकित्सकों ने उपचार के लिए एम्बुलेंस की सहायता से टोंक जिला मुख्यालय रैफर किया गया। पुलिस ने एक पक्ष की ओर दर्ज कराए गये मामले में पुलिस ने छह जनों को गिरफ्तार किया है।

    पुलिस जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर हुए लड़ाई-झगड़े के मामले में आरोपी रमेश पुत्र रंगलाल बैरवा, शाहनजर उर्फ सायर पुत्र रमेश बैरवा, सोनू पुत्र रमेश बैरवा निवासी सोलतपुरा मनोज व रविन्द्र उर्फ महेन्द्र पुत्र रतनलाल बैरवा निवासी जेड़ीए कालोनी गोविन्दपुरा थाना सांगानेर जयपुर तथा कालू पुत्र रमेश बैरवा निवासी सोलतपुरा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

  • देशी बंदूक के साथ एक गिरफ्तार

    देशी बंदूक के साथ एक गिरफ्तार

    Peeplu news / ओपी शर्मा । बरोनी पुलिस ने एक व्यक्ति को बंदूक (Gun) के साथ गिरफ्तार किया है।बरोनी थानाधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि ग्राम नाहरवाडी मे गस्त के दौरान स्कूल के पास मुलजिम सुमेश उम्र 40 पुत्र जयनारायण जाति नट निवासी नाहरवाडी को अभियोग संख्या 101/2020,धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत एक नाली देशी टोपीदार बन्दूक के साथ के गिरफ्तार किया गया।

  • शिक्षा विभाग- कोरोना वाॅरियर्स शिक्षको के लिए विभाग की आनूठी पहल

    शिक्षा विभाग- कोरोना वाॅरियर्स शिक्षको के लिए विभाग की आनूठी पहल

    Bikaner news । कोरोना वायरस (COVID19)से मचे कोहराम और लगे लाॅकडाउन के बाद सभी राजकीय शिक्षण संस्थाएं बंद हो गई है लेकिन कई शिक्षको को ड्यूटी कोरोना वाॅरियर्स के रूप मे लगाई हुई है ऐसे शिक्षकों के दिए विभाग ने एक अनूठी पहल करथे हुए दोहरा लाभ देने का निर्णय लिया है ।

    माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काम को बातचीत मे बताया की प्रदेश मे कोरोना वायरस के बचाव और सुरक्षा व रोकथाम के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रयासो के तहत सभी जिलो मे शिक्षको की भी ड्यूटी कोरोना वाॅरियर्स के रूप मे लगा रखी है और वह अपनी ड्यूटी दे रहे है ऐसे सभी कोरोना वाॅरियर्स शिक्षको का विभाग द्वारा सम्मान किरा जाएगा ।

    सौरभ स्वामी ने बताया की इसके अलावा जिला स्तर से जिस शिक्षक का कोरोना वाॅरियर्स शिक्षक का नाम बर साल होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान षमालोह (5 सितम्बर) के लिए अगर नाम भेजा जाता है तो उस शिक्षक को अतिरिक्त अंक मिलेंगे ।

  • लाॅकडाउन- राजस्थानी गीत जीतेगो राजस्थान से राजस्थानी फिल्मी सितारे जनता से कर रहे अपील

    लाॅकडाउन- राजस्थानी गीत जीतेगो राजस्थान से राजस्थानी फिल्मी सितारे जनता से कर रहे अपील

    Tonk news । कोरोना वायरस(COVID19) महामारी के इस कोहराम के बीच सरकारे और प्रशासन एक तरफ आमजन से बचाव और सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रयासो से अपील कर रहै है । इसी कडी मे राजस्थानी फिल्मो (Rajasthani movie) के सितारो ने भी अपनी कला, गीत और स्वर के माध्यम से शानदार तरीके से देश और प्रदेशवासियो से राजस्थानी गीत “जीतेगो राजस्थान” से अपील की है ।

    टोंक के कोरियोग्राफर व कलाकार नटराज ने इसकी पहल करते हुए सभी राजस्थानी कलाकारो को साथ लेकर रह खूबसूरत गीत तैयार किया है । नटराज ने बताया की इस गीत को खूबसुरत आवाज से सजाया है बॉलीवुड सिंगर रेखा राव , राजस्थान की सुपर सिंगर मधु भाट , रॉक स्टार श्रेया पालीवाल , दमदार आवाज के मालिक सौरभ पारिक और सूरिले चैतन्य भट्ट ने ।

    नटराज ने बताया की इस गित मे विशेषता रह है की लाॅकडाउन को ध्यान मे रखते हुए सभी ने अपने घर पर ही फोन से गीत को रिकोर्डिग की है । गीत को अपने बेहतरीन संगीत से सजाया चैतन्य भट्ट ने । इस गीत राजस्थान फिल्म इंडष्ट्री के कई सितारे आपको विडियो मैं दिखायी देंगे ।

    गीत मे है राजस्थानी फिल्मों के यह सितारे

    ग्रेमी अवार्ड प्राप्त प.विश्व मोहन भट्ट , राजस्थानी फिल्मस के सितारे अरविंद वाघेला , इमरान खान , राज जांगीर ,सचिन चौबे ,राहुल सूद , रविन्द्र उपाध्याय , रमेश गुनावत , सीमा मिश्रा ,प्रतिष्ठा ठाकुर ,गौरी वानखेडे, प्रिया राजपूत ,प्रिया गुप्ता , पूनम शर्मा, अमरीन, विप्रा मेहता ,अनिल सैनी ,राज मिर्जा ,श्रद्धा तिवारी ,सोनम पाटनी ,रेखा राव ,मधु भाट ,श्रेया पालीवाल ,सौरभ पारिक ,नट्टी शर्मा ,चैतन्य भट्ट और नटराज इस गीत मैं दिखायी देंगे । गीत में निवाई विधायक प्रशांत बैरवा भी स्पैशल अपिरियेंस मे नजर आयेंगे

    यह है टीम मे

    इस गीत का लेखन और निर्देशन नटराज ने किया हैं। गीत के निर्माता बेनीप्रसाद गुर्जर, जय जैन और डी डी मंगल हैं । गीत को एडिट किया है फिल्मो और डाॅक्यूमेटरी और विज्ञापन फिल्मेओ के एडिटर प्रवेश सक्सेंना एवं विकास सक्सेंना ने ।

    क्रिएटिव टीम मे शिवराज गुर्जर व पारस वर्मा रहे तथा विशेष सहयोग कैर सांगरी मनोरंजन कंपनी का रहा है । यह गीत आप राजस्थान के सेटेलाइट चेनल और यू टयूब चेनल Natraj studio’s पर देख सकते हैं ।