
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Bhilwara news । शहर मे आज आऐ एक कोरोना वायरस पोजिटिव लोगी को लेकर बडा गडबडझाला हो गया जो जिसे पोजिटिव रोगी मानकर पथिक नगर से उठाया जाकर अस्पताल मे उपचार के लिए भर्ती किया गया वह गलत था । इस सबंधं मे सरकार ने भीलवाड़ा पॉजिटिव रिपोर्ट पर दी सफाई दी । एसीएस रोहित सिह ने सफाई देते हुए बताया की SMS लैब स्टाफ से टाइपिंग में हुई गलती ।। भीलवाड़ा में नहीं आज कोई पॉजिटिव केस नही आया जिसे भीलवाड़ा पोजिटिव संख्या मे डाला गया वह भरतपुर का पॉजिटिव केस था जिसे भीलवाड़ा मे शामिल कर दिया गया ।
इधर पथिक नगर मे उस रुवक के परिवार तथा उसके ससुराल वालो को भी एतिहात के तौर पर अस्पताल मे भर्ती किया गया है
यह क्या कहते है
जयपुर मे टाइपिंग की गलती से भरतपुर की जगह भीलवाड़ा मे एक पोजिटिव केस बढा दिया । अभी पदिक नगर वाले युवक की जांच रिपोर्ट आना बाकी है । लेकिन फिर भी उसे एतिहात के तौर पर आइसोलेटेट कर दिया है
राजेन्द्र भट्ट
जिला कलेक्टर भीलवाड़ा