भरतपुर(राजेन्द्र जती)। भरतपुर आटोमोबाइल डीलर्स सोसायटी सहित अन्य संस्थानोंए प्रतिष्ठानों में कर्मचारियों ने फैक्ट्रियों आदि में भगवान विश्वकर्मा की विधि.विधान के साथ पूजा.अर्चना की। जिस दौरान औजारों और मशीनों का भी पूजन किया गया।
आटोमोबाइल सोसायटी केे संभाग अध्यक्ष शिवलहरी शर्मा, जिलाध्यक्ष सुभाष लोहिया सहित सभी सदस्यों एवं श्रमिकों ने ऑटोमोबाइल मार्केट में स्थित विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की और माला पहनाकर मंत्रोच्चारण से आरती की गई। भवन निर्माण सम्बन्धी श्रमिक संघ द्वारा विश्वकर्मा पूजन समारोह धूमधाम से मनाया गया।
भगवान श्रीविश्वकर्मा जयंती के तहत कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें सोमदत्त व्यास,ए धातू या अधातू के नहीं थे रचना पढकर श्रोताओं में देश भक्ति का जोश भरा। पूरन शर्मा ने हम विश्वकर्मा के अनुयाई हैं जाति धर्म नहीं सीखा हमने हम सब भाई भाई हैं। सभी को एकता का संदेश दिया, बाबू डीगिया व लक्ष्मण चौधरी ने सभी अपने हास्य व्यंग्यों के माध्यम से लोटपोट किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवलकिशोर ;गणेश टिम्बर, चन्दू फेबीकॉल, मोहन बंसल लक्जरी हार्डवेयर थे ध्यक्षता दौजीराम, प्रकाषश चन्द मैथिल एवं उम्मेदी ने की। भवन निर्माण संघ छोटे खा, विजयसिंह, प्रहलाद गुप्ता, मोहनलाल शर्मा, वीरेन्द्र शर्मा, अलीम, लियाकत, दारासिंह, जवाहर,सदनसिंह, मोरध्वज महेश पेंटर, बबली खान, शंकरलाल, जाकिर, विनोद कुमार, नारायण, रामपाल सहित श्रमिक संघ से जुडे हजारों श्रमिक उपस्थित थे। अन्त में संस्था अध्यक्ष पुष्कर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Leave a Reply