एससी , एसटी , ओबीसी एवं अल्पसंख्यक समुदाय की बैठक आयोजित
अलीगढ़, (शिवराज मीना)। कस्बे में बिलोता रोड स्थित आशिर्वाद मैरिज गार्डन अलीगढ में रविवार को अनुसूचित जाति , जनजाति , पिछड़ा वर्ग एवं माइनॉरिटी संयुक्त संघर्ष समिति ब्लॉक उनियारा के तत्वावधान में दलित , पिछडे व आदिवासी समाज के लोगों में एकजुटता , दलित आदिवासी हक , अधिकारों, रक्षा व अंधविश्वास मुक्ति को लेकर मीटिंग रखी गई।
जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस विभाग के आईपीएस अधिकारी किशनसहाय ने मिटिंग में उपस्थित लोगों व युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अंधविश्वास मुक्त , वैज्ञानिक दृष्टिकोण युक्त, परम्परागत धर्मविहिन, जातिविहिन , नस्लभेद मुक्त, साहसी ,स्वस्थ शिक्षित और उच्च नैतिक मूल्यो वाले मानवतावादी विश्व समाज का निर्माण करना अपना प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए । इससे भारत सहित विश्व मानवता का भला होगा । उन्होने कहा कि यह एक परिवर्तनकारी विचारधारा है ।

हम सबको समाज का नेतृत्व देकर समाज को नई और सही दिशा देनी चाहिए । आज इजराइल सहित अनेक देश जो विज्ञान तकनीकी पर जोर दे रहे है वो विकास की दौड़ मे भारत से आगे है और जो देश धार्मिक अंधविश्वास मे उलझे हुए है वो पिछड़े हुए है । उन्होने धार्मिक अंधविश्वास पर होने वाले खर्चो को गरीब प्रतिभावान बच्चो की मदद और खेलकूद आदि पर खर्च करने का आव्हान किया । आईपीएस किशन सहाय ने कहा कि इस मिशन के प्रथम चरण मे अन्य बातो के साथ साथ सबको जातिगत भेदभाव जैसै छूआछूत ऊंच नीच मिटाने और अंधविश्वासो को खत्म करने के लिये प्रयास करना है ।

छुंआछूत और अंधविश्वास मानव समाज के लिये कलंक है । छुआछुत और अंधविश्वास को खत्म करने के लिये विद्यार्थियो ने संकल्प लिया । सभा के दौरान गजराज भारती ने अंधविश्वास फैलाने से सम्बंधित तरीकों का प्रयोग करके जादू टोने और अंधविश्वास का खण्ड़न किया । बैठक के दौरान सभी ने मानवतावादी विश्व समाज की विचारधारा को आगे बढाने के लिये सकंल्प लिया ।
विशिष्ट अतिथि के रुप में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव अध्यक्ष रेल लाओ संघर्ष समिति दलित सेना अकबर खान ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर व महात्मा ज्योतिबा फूले की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सभी को संबोधित करते हुए कहा है कि हमें बाबा भीमराव अंबेडकर के बताया हुए सिद्धांतों पर चलना है, अच्छाई को गले लगाना है और बुराई को दूर भगाना है और संबोधन में कहा कि हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सब आपस में भाई-भाई है।
सभी को इस देश , राज्य व जिले में एकता के साथ रहना है, एकता की मिसाल कायम करना हैं अकबर खान ने अपने संबोधन में कहा कि अंधविश्वास में डूब रहे इस भारत देश के लोगों को अंधविश्वास से दूर निकलना होगा। हमें शिक्षा को बढावा देकर शिक्षित होना होगा अगर समाज में जिले व राज्य का युवा शिक्षित होगा तो अंधविश्वास खत्म होगा। इसलिए हमें इस अंधविश्वास को दिलों से भगाना होगा और अच्छाई को गले लगाना होगा।
वही विशिष्ट अतिथि बून्दी एसटी , एससी एवं पिछड़ा वर्ग परिसंघ के जिलाध्यक्ष रामपाल मीणा ने कहा कि समाज में हमें मनुवादी अंधविश्वास को त्यागकर शिक्षा की ओर अलख जगाना होगी, ताकि आज हमारे समाज में जो परम्परागत रूढ़िवादी परंपराओं को त्याग कर आगे बढ़ना होगा।
मीटिंग को एससी , एसटी व ओबीसी संयुक्त संघर्ष समिति उनियारा ब्लॉक अध्यक्ष एईएन प्रेमचन्द बैरवा , अखिल भारतीय मीणा महासभा के प्रदेश सचिव एवं व्याख्याता शांतिलाल मीणा, बंशीलाल व्याख्याता, व्याख्याता राकेश विनोद मीणा दुब्बी बनास, पूर्व सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मुनीम मीणा , करवर एसटी-एससी अध्यक्ष श्रवण भारती , उनियारा मीणा समाज के ब्लॉक अध्यक्ष धनपाल मीणा, आदिवासी मीणा समाज के जिलाध्यक्ष फूलचंद बाबा अलीनगर , एडवोकेट रामस्वरूप मीणा , एडवोकेट रामअवतार मीणा , शिवराज बारवाल सहादतनगर , लालचंद बैरवा , सत्यनारायण, दिनेश बैरवा , राजूलाल बैरवा , पाटोली सरपंच पृथ्वीराज मीणा , पूर्व पार्षद महेंद्र बैरवा, बिलोता सरपंच धन्नालाल बैरवा , खातोली सरपंच गिर्राज मीणा , आमली सरपंच गीताराम गुर्जर , रानीपुरा सरपंच शंकरलाल मीणा , बालीथल सरपंच सत्यनारायण जांगिड़ , मण्डावरा सरपंच रामअवतार मीणा सुरेली सरपंच धर्मेंद्र चौधरी , सहकारी समिति अध्यक्ष बालीथल हरिनारायण सैनी , समाज सेवक डूंगरसिंह खोहल्या , प्यारेलाल उखलाना, तेजकरण सोलतपुरा आदि सहित समाज के लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति के ब्लॉक अध्यक्ष एवं एईएन प्रेमचंद बैरवा ने की तथा मंच संचालन व्याख्याता बंशीलाल मीणा ने किया।
मीटिंग के इस दौरान कनिष्ठ अभियंता ओमप्रकाश बैरवा, हरकेश मीणा ,मुकेश, कमल कुमार खटीक, रुपेश वर्मा ,कनिष्ठ लिपिक भगवानदास मीणा , रामलाल बैरवा, वार्डपंच दीनदयाल सैनी बालीथल, अमृत बैरवा , कन्हैयालाल , मीठालाल, सुरेश , आशाराम, सोनू सहित उनियारा उपखण्ड के सहित बूंदी, सवाई माधोपुर, टोंक आदि जिलों से सैकड़ों समाज के लोगों ने भाग लिया
Leave a Reply