अब ज्योतिषी आशु भाई गुरुजी फंसे
दिल्ली । बाबाओं के खिलाफ रेप केस दर्ज होने का सिलसिला थम नही रहा हाल ही में दिल्ली में एक बाबा के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है जिसका नाम ज्योतिषी आशु भाई गुरुजी है । गुरूजी के खिलाफ दिल्ली के हौजखास थाने में रेप का केस दर्ज हुआ है।
जानकारी के अनुसार एक महिला के मुताबिक वह 2008 में बाबा के पास अपनी बेटी का इलाज कराने गई थी और तभी से बाबा के सम्पर्क में आयी। महिला का आरोप है कि बाबा और उसके बेटे ने तो रेप किया ही वही बाबा के बेटे के दोस्त भी कई सालों तक रेप करते रहे। पुलिस महिला के आरोपों की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बाबा के दिल्ली में कई आश्रम हैं जहां दूर-दराज से लोग उसके यहां आते हैं।
बता दें कि पिछले दिनों स्वयंभू बाबा दाती महाराज पर भी ऐसा ही आरोप लगा था। राजस्थान निवासी एक पच्चीस वर्षीय युवती ने स्वयंभू बाबा दाती महाराज व उसके चेलों पर उसके साथ बार-बार रेप का आरोप लगाया था। दक्षिणी दिल्ली के फ तेहपुर बेरी थाने में युवती ने दाती महाराज के खिलाफ शिकायत दी, युवती ने पुलिस को बताया कि वह करीब एक दशक से महाराज की अनुयायी थी।
लेकिन महाराज और चेलों द्वारा बलात्कार किए जाने के बाद वह अपने घर राजस्थान लौट गई थी। युवती ने आरोप लगाया है कि बाबा की एक अन्य महिला अनुयायी उसे महाराज के कमरे में जबरन भेजती थी, मना किये जाने पर धमकाती थी कि वह सभी से कहेगी कि पीडि़ता अन्य चेलों के साथ भी यौन संबंध बनाती है।
Leave a Reply