जयपुर । रोडवेज बसों की हड़ताल को श्रमिक संगठनों ने एक दिन और बढ़ा दिया है. रोडवेजकर्मी दो दिनों से हड़ताल पर हैं. जिससे हजारों बसों के पहिए थमे हुए हैं. वहीं निजी बस चालक लोगों से मनमाना किराया वसूल कर रहे हैं.
मजबूरीवश लोग भी दो-तीन गुना ज्यादा किराया देकर सफर करने को मजबूर हैं. अब रोडवेज कर्मियों ने हड़ताल को एक दिन के लिए ओर बढ़ा दिया है. वे हड़ताल खत्म करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं.
बता दें कि रोडवेज के श्रमिक संगठनों के इस निर्णय ने सरकार की परेशानियों को भी बढ़ा दिया है. पूर्व में भी सरकार और संयुक्त संगठन की मोर्चों के साथ हुई बैठक में लिखित समझौते हुए थे. लेकिन सरकार की ओर से समझौतों को पूरा नहीं करने को लेकर राजस्थान रोडवेज कर्मचारियों ने हड़ताल का निर्णय लिया था.
Leave a Reply