जयपुर मैं रेजीडेंट्स ने की वेतन बढ़ाने की मांग, पूरी नहीं हुई तो 6 से जाएंगे हड़ताल पर

जयपुर।  जयपुर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के रेजीडेंटस ने कार्य बहिष्कार की घोषणा की है। रेजीडेंटस ने सरकार के सामने मांग रखी है कि सातवें वेतनमान के अनुसार फिक्सेशन किया जाए। यदि सरकार यह मांग पूरी नहीं करती है तो छह जून से रेजीडेंटस कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे। जार्ड महासचिव डॉ. रमेश देवासी ने बताया कि रेजीडेंटस ने सरकार को पांच जून तक का समय दिया है। इस समय तक मांगें नहीं मानीं तो रेजीडेंट हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे। गौरतलब है कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज में 1600 से अधिक रेजीडेंट हैं और उनके हड़ताल पर जाने से व्यवस्था बिगड़ सकती है।