एटीएम कार्ड बदल कर रुपये निकालने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग का खुलासा एक गिरफ्तार, 39 एटीएम कार्ड बरामद

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भिवाडी / भिवाड़ी थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने वाली अंतर राज्य गैंग के एक आरोपी को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह थाना क्षेत्र के मंशा चौक स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम सेंटर में एटीएम कार्ड बदलने का प्रयास कर रहा था जबकी उसका दूसरा साथी भागने मे सफल रहा पुलिस ने पकडे गये यूवक के पास से विभिन्न बैंकों के 39 एटीएम कार्ड व एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

भिवाडी एसपी राममूर्ति जोशी के अनुसार बुधवार को भिवाडी थाने का कांस्टेबल शांति लाल राज्यकार्य से पुलिस लाईन जा रहा था। रास्ते मे उसे बिना नम्बर की अपाचे मोटरसाईकिल पर दो लडके संदिग्ध अवस्था मे घूमते दिखाई दियें। संदिग्ध लगने पर शांति लाल ने अपनी मोटरसाईकिल से उनका पीछा किया। दोनों लडकें मंशा चौक स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम गये। एक लडका बाहर खडा हो गया तथा दूसरा एटीएम के अंदर जाकर रूपये निकालने वाले लोगों के पासवर्ड देखने लगा। कांस्टेबल शांति लाल ने तुरन्त चौकी भिवाडी मोड के एएसआई नरेश कुमार तथा गश्त कर रहे हेड कांस्टेबल दया राम को सूचना देकर मौके पर बुलाया।
सूचना पर मौके पर पहुंची चौकी व थाना टीम को देख बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा युवक एटीएम के अंदर खड़े युवक को संकेत देकर भाग गया। अंदर खड़ा युवक भागने लगा जिसे टीम व कॉन्स्टेबल शांति लाल ने पीछा कर पकड़ लिया। तलाशी में विभिन्न बैंकों के 39 एटीएम कार्ड बरामद किए गए

 

गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ मे अपना नाम वीर सिंह पुत्र हरि सिंह राजपूत निवासी (27) निवासी दतिया मध्यप्रदेश बताया तथा अपने दूसरे साथी का नाम ओमप्रकाश निवासी पलवल हरियाणा बताते हुए।बताया की वह ओम प्रकाश के साथ मिलकर पिछले दिनों गुरूग्राम, झांसी, मथुरा जैसे बडे शहरों मे भी एटीएम बदलकर पैसे निकालने की दर्जनों वारदात करना स्वीकार किया हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम