डूब गई पुरानी नेगडिया पुलिया, रात को बीसलपुर डेम का लेवल हो जाएगा 313 के पार
बनास व सहायक नदियां अपने पूरे उफान पर बह रही हैं। दूसरी ओर डेम का लेवल 312.75 आरएल मीटर होते ही पुरानी नेगडिया पुलिया पर पानी गुजरने लगा है।
बनास व सहायक नदियां अपने पूरे उफान पर बह रही हैं। दूसरी ओर डेम का लेवल 312.75 आरएल मीटर होते ही पुरानी नेगडिया पुलिया पर पानी गुजरने लगा है।