डूब गई पुरानी नेगडिया पुलिया, रात को बीसलपुर डेम का लेवल हो जाएगा 313 के पार

Manish Bagdi
2 Min Read

Deoli News : बीसलपुर बांध(Bisalpur Dam) में आज रात डेम का लेवल(Dam level) 313 आरएल मीटर(RL Meeter) को पार कर जाएगा। बनास (Banas)व सहायक नदियां अपने पूरे उफान पर बह रही हैं। दूसरी ओर डेम का लेवल 312.75 आरएल मीटर होते ही पुरानी नेगडिया पुलिया (negadiya puliya)के ऊपर से पानी गुजरना शुरू हो गया है ।

जबकि शुक्रवार शाम 7 बजे तक डेम का लेवल 312.75 आरएल मीटर तक पहुंच गया। जबकि सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक डेम में 1.60 मीटर पानी की आवक हुई हैं। शाम 7 बजे तक त्रिवेणी का गेज 5.90 पर आ गया।

     डेम के अधिशासी अभियंता(Dam Executive Engineer) आर सी कटारा ने बताया कि डेम के कैचमेन्ट से जबरदस्त पानी की आवक हो रही हैं। त्रिवेणी में दिनभर 5 से 8 मीटर तक पानी का गेज रहा।

जो दिनभर ऊपर नीचे चलता रहा। भीलवाड़ा जिले में शुक्रवार को झमाझम बारिश रही। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह 7 बजे तक त्रिवेणी का गेज 5.90 मीटर था। जबकि आज त्रिवेणी का सर्वाधिक गेज 8 मीटर तक रहा। डेम में हर घण्टे 15 सेमी पानी की आवक हो रही हैं।

बीसलपुर डेम(Bisalpur Dam) में अब तक चार बार मानसून की मेहरबानी रही है। इसके चलते बीसलपुर डेम चार बार भर चुका है। जबकि डेम इस बार पांचवी बार भरने को बेताब है। आपको बता दें कि अब तक बीसलपुर डेम(Bisalpur Dam)2004, 2006, 2014 व 2016 में भर चुका है।

जबकि इस बार बीसलपुर डेम 2019 में पांचवी बार भरेगा। बीसलपुर डेम की कुल भराव क्षमता 315.50 आर एल मीटर है। जबकि डेम में 38.708 टीएमसी पानी संग्रहण होता है।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *