लाहोटी ने पुलिस तंत्र की असफलता के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट(Deputy Chief (Minister Sachin Pilot) के बीच चल रही गुटबाजी(Gutbaji) के कारण राज्य का विकास ठप हो गया है। प्रदेश पूरी तरह से राजनीतिक प्रशासनिक ओ वित्तीय संकट से जूझ रहा है। राज्य में जहां मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री कि नहीं बन रही वहीं सीएमओ मुख्य सचिव और वित्त विभाग के अधिकारी भी आपस में झगड़ रहे हैं। इसी का नतीजा बजट में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली दौड़ में लगे हुए हैं।उनका प्रदेश की तरफ कोई ध्यान नहीं है इसी के कारण राजधानी अपराधियों शरण स्थली बन गई है। और पुलिस इन्हें रोक पाने में नाकाम होती जा रही है।