
नई दिल्ली । 2019 आम चुनावों में कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर घोषित नहीं करेगी। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि राहुल ही नहीं कांग्रेस अन्य किसी भी व्यक्ति की दावेदारी की घोषणा नहीं करेगी। चिदंबरम ने कहा कि पिछले दो दशकों में राष्ट्रीय पार्टियों के वोट बैंक में सेंधमारी कर क्षेत्रीय पार्टियों की स्थिति मजबूत हुई है।
बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों का संयुक्त वोट शेयर भी 50 फीसदी से कम है। केंद्र में भाजपा सरकार यह देखने के लिए पुरजोर कोशिशें कर रही है कि क्षेत्रीय पार्टियां कांग्रेस से हाथ न मिला लें। स्थिति बदल जाएगी और कांग्रेस राज्य स्तर पर जबर्दस्त गठबंधन बनाएगी।