भरतपुर(राजेन्द्र जती )। राजस्थान पंचायती राज सेवा परिषद अब राज्य की भाजपा शासित सरकार से दो दो हाथ करने के मूड़ में हैं। जिसकी शुरूआत प्रदेशव्यापी आन्दोलन से हो गई हैं। परिषद के बैनर तले पंचायती राज सेवा परिषद के तीनों घटकों द्वारा आंदोलन के 10वें दिन परिषद के सदस्यों ने विधायक विजय बंसल के निवास का घेराव करके मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन थमाया ।
ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला मंत्री उदयसिंह डागुर ने बताया कि मुख्यमन्त्री के नाम दिये गए ज्ञापन में 12 सितम्बर से राजस्थान पंचायती राज सेवा परिषद के तीनों घटक संगठनों विकास अधिकारी, पंचायत प्रसाद अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी द्वारा शासन एवं संगठनों के मध्य विगत तीन वर्षों में मंत्री मुख्य सचिव ,अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त विभाग एवं विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में बार-बार लिखित समझौतों की जानकारी दी गई हैं। जिसमें बताया हैं कि जिसको लागू कराने के लिए अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिससे पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं पर विपरीत प्रभाव पड रहा है । परिषद ने मांग की हैं कि वाजिब मांगों पर सहानुभूति विचार करके समझौतो का लागू कराया जावें।
जिस दौरान पंचायत प्रसार अधिकारी संघ जिला अध्यक्ष कुलदीपसिंह, ग्राम विकास अधिकारी संघ जिला मंत्री उदयसिंह डागुर, आमोद कुमार, गोविन्द शुक्ला, बृजेश गुप्ता, देवेन्द्रसिंह, कविता दत्त, कमलसिंह,योगेशकुमार ,संजय शर्मा, संजय भारद्वाज, अजीतसिंह, नरेन्द्र गुप्ता,शोभाराम, नन्दराम शर्मा आदि मौजूद थे।
Leave a Reply