देश की सेवा के लिए आर्मी में भर्ती के लिए हजारों युवाओं ने दौड़ लगाकर अपना दमखम दिखाया

army join camp,bharatpur

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में आयोजित हो रही आर्मी में भर्ती

 

भरतपुर (राजेन्द्र जती ) । देश की सेवा के लिए आर्मी में भर्ती होने लिए आज हजारों युवाओं ने दौड़ लगाकर अपना दमखम दिखाया जिसके लिए विगत रात करीब 1 बजे से ही सेना भर्ती के लिए लोहागढ़ स्टेडियम में अभ्यर्थियों के जाने के लिए बनाए गए प्रवेश द्वार पर लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई थी ।

भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में आयोजित हो रही संभाग स्तर की सेना भर्ती 350 पदों के लिए 18 से 31 जुलाई तक होगी | शहर में देर रात तक बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और होटलों आदि में करीब 12 हजार से अधिक युवा रुके हुए थे । आज पहले दिन 3 तहसीलों के 4513 युवाओं को बुलाया गया है जिसमे पहाड़ी के 440, कामां के 1126 व डीग के 2947 अभ्यर्थी बुलाए गए । सेना भर्ती के कर्नल मोहनेश सिंह ने बताया कि 250-250 अभ्यर्थियों के बैच बनाकर सुबह 3.30 बजे से दौड़ कराई गयी है। दौड़ का ट्रैक 400 मीटर है इसमें प्रत्येक अभ्यर्थी को अधिकतम 5.45 मिनट में 4 चक्कर लगाने हैं ।

इसमें सफल रहने पर 9 फुट की छलांग, जिक जैक बैलेंस, चिह्न-अप का राउंड होगा जिसके बाद शारीरिक मापदंड में हाइट, चेस्ट, वेट होगा । जनरल पद के लिए लंबाई 170 सेमी, वजन 50 किग्रा व सीना 77-82 सेमी होना चाहिए । आयु साढ़े 17 से 21 साल निर्धारित की गई है । सैनिक क्लर्क व स्टोर कीपर: लंबाई 162 सेमी, वजन 50 किलो व सीना 77-82 सेमी होना चाहिए व् आयु साढ़े 17 से 23 साल होनी चाहिए । सैनिक नर्सिंग अस्सिटेंट: लंबाई
170 सेमी, वजन 50 किग्रा व सीना 77-82 सेमी होना चाहिए। आयु साढ़े 17 से 23 साल होनी चाहिए ।

सैनिक ट्रेड्समैन लंबाई 170 सेमी, वजन 48 किग्रा व सीना 76-81 सेमी होना चाहिए। आयु साढ़े 17 से 23 साल होनी चाहिए। सेना भर्ती रैली में आने वाले
अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र के साथ उसकी दो फोटो प्रति, मूल निवास प्रमाण पत्र एवं उसकी दो फोटो प्रतियां, मूल दस्तावेज एवं सभी दस्तावेजों की दो-दो सेट में फोटोकापी लाना अनिवार्य होगा।दलालों से बचने के लिए।