नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने 9100 करोड़ रुपए के रक्षा उपकरणों की खरीद को मंजूरी दे दी गई है। रक्षा खरीद परिषद ने मंगलवार को सेना के लिए ये स्कृति दी है। इसमें आकाश मिसाइल सिस्टम के तहत दो रेजीमेंटों को लाभ मिलेगा। ये आकाश मिसाइल भारत डायनामिक्स लिमिटेड से खरीदी जाएगी।
आने वाले दिनों में आकाश मिसाइल के अपग्रेडेड वर्जन होंगे जो पतले होंगे। 360 डिग्री पर इनका कवरेज होगा और कॉम्पैक्ट कंफीग्रेशन होगा। आईयूडब्लूबीए का इस्तेमाल टैंक का क्रू अपनी सुरक्षा के लिए करता है और आपात की स्थिति में बचने के लिए उन्हें इसकी जरूरत होती है।
इससे पहले रक्षा मंत्रालय ने फरवरी 2018 में 15,935 करोड़ रुपए के खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी थी। डीएसी ने सशस्त्र बलों की शक्ति को और मजबूत करने के लिए 7.40 लाख असॉल्ट राइफलों, 5,719 स्नाइपर राइफलों और लाइट मशीन गनों की खरीद प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
रक्षा मंत्रालय भारतीय सुरक्षा बलों को आधुनिक बनाने की कोशिशों में है। बैठक में डीएसी ने टी90 टैंक के लिए गाइडेड वेपन सिस्टम के डिजाइन और उत्पादन को भी मंजूरी दी है।
Leave a Reply