अवैध बजरी को रोकने के लिए ये कैसी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था

How to prevent illegal gravel this police security system

पीपलू। (ओपी शर्मा)। अवैध बजरी की रोकथाम के लिए ये कैसी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था निश्चित कि गई कि एक ही जगह पर चौबीसों घंटे नाका बन्दी कर बनास नदीं पेटे से निकाली जा रही बजरी को रोका जाये। मामला बरोनी थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस प्रशासन द्वारा थाने के बहार ही नाकाबंदी  कर गत चार दिनों से क्षेत्र से निकल रहे बजरी वाहनों को रोकने का अथक प्रयास किया जा रहा है ।

लेकिन बजरी माफियाओं द्वारा पुलिस नाकाबंदी का मखौला उडाते हुए  हाडीकला, डारडातुक्री,  बगडी,  चिरोज, पराना, व अन्य रास्तों से 700 से ज्यादा बजरी भरे वाहनों को बेरोकटोक निकाल लिया जाता है।  लेकिन बरोनी पुलिस प्रशासन  एक ही जगह पर  नाकाबंदी कर इतिश्री कर रही हैं व हाथ पर हाथ रखकर अवैध बजरी का खेल देख रही हैं।

इस बारे में ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पुलिस द्वारा स्थाई रूप से  बजरी माफियाओं के विरूद्ध शक्ति नहीं बरती जायेगी। क्षेत्र मे बजरी के अवैध परिवहन किसी भी सूरत में नहीं रूक सकता। पुलिस की इस नाकाबंदी से न तो बनास नदी से बजरी निकलना बंद हुआ न ही माफियाओं द्वारा बजरी के वाहनों पर कोई अकुश लग पा रहा है ।

बल्कि चौबीसों घंटे नाकाबंदी करने से दुपहिया वाहन, चौपहिया वाहन चालकों को भारी समस्या का सामना करना पड रहा है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *