टोंक। जिले के इस्लामनगर गांव में शनिवार को हुसैन की दो भैंसो की बिजली विभाग की लापरवाही से कारण झूलते बिजली के तार से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को इस्लामनगर में बिजली के पोल से खेत में होकर गुजर रही लाइन का झूलता तार अचानक टूट करके गिर गया । जिससे हुसैन पुत्र ईमाम बख्श की दो दूध देती भैसो की बिजली करंट से मौत हो गई।
Leave a Reply